Etah Crime: एटा में शादी वाले घर में पसरा मातम, मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दुल्हन की बहन की मौत
UP News: यूपी के एटा में शादी समारोह में विवाद मे हुई फायरिंग मे दुल्हन की बड़ी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गयी. इस दौरान शादी करवाने वाले मझियां को भी गोली लगी है वो गंभीर रूप से घायल है.
![Etah Crime: एटा में शादी वाले घर में पसरा मातम, मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दुल्हन की बहन की मौत Etah News bride sister died in firing over minor dispute in jasrathpur ANN Etah Crime: एटा में शादी वाले घर में पसरा मातम, मामूली विवाद को लेकर हुई फायरिंग में दुल्हन की बहन की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/11/4a1de92171c2951d135b58c035d1aaca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etah News: एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र के फर्दपुरा गांव में एक शादी समारोह में विवाद मे हुई फायरिंग मे दुल्हन की बड़ी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गयी. इस दौरान शादी करवाने वाले मझियां रविन्द्र को भी गोली लगी है वो गंभीर रूप से घायल है. उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इस दौरान बारातियों और दुल्हन पक्ष और गांव वालों के बीच जमकर लाठी डंडे भी चले जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. इसमें एक घायल प्रदीप को भी हायर सेंटर रेफर किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल शनिवार सुबह 7 बजे के करीब रंग लगाने की रश्म के दौरान किसी ने बारातियों पर रंग डाल दिया जिससे बाराती भड़क गए और गाली गलौज करने लगे. जिस पर गांव वालों ने आपत्ति की तो दोनों पक्ष आमने सामने ही भिड़ गए. देखते ही देखते दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोगों मे लाठी डंडे चलने लगे. इसी बीच हुई फायरिंग में दुल्हन ललिता की बड़ी बहन सुधा को गोली लग गई और गोली लगने से उसकी मौत हो गई. इस गोलीकांड में एक युवक रविन्द्र जो कि शादी कराने वाला मझिया था वह भी घायल हुआ है.
वहीं लाठी-डंडों की चोट से आधा दर्जन लोग दोनों तरफ से घायल हो गए हैं जिनमे से प्रदीप की हालत गंभीर देखते हुए उसे हायर सेंटर मे रेफर किया गया है. घटना के बाद शादी में रंग में भंग पड़ गया और दुल्हन विदा नहीं हो सकी. बवाल के बाद गांव में फोर्स तैनात की गई. इस बवाल से शादी वाले घर में मातम पसर गया वही आसपास के क्षेत्र में तनाव भी व्याप्त हो गया. जिस घर से एक बहन की डोली उठनी थी उस घर से अब उसकी बड़ी बहन की अर्थी उठी है.
शादी वाले घर से निकली अर्थी
इस मौके पर एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि सुबह लगभग 7 बजे थाना जसरथपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव फर्दपूरा मे मेहंदी की रस्म हो रही थी उसमे रंग लगाने इत्यादि का भी कार्यक्रम होता है. उसी दौरान लड़की पक्ष के कुछ रिश्तेदारों मे वाद विवाद हुआ जिसके परिणाम स्वरूप फायरिंग की घटना हुई जिसमे एक महिला की गोली लगने से मौत हो गयी एक अन्य व्यक्ति घायल बताया गया है. इस घटना मे कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है.
दुल्हन के चाचा श्याम पाल ने बताया कि रंग डालने को लेकर झगड़ा हुआ, फिर फायरिंग किया गांव वालों ने. इसमें दुल्हन ललिता की बड़ी बहन सुधा की गोली लगने से मौत हो गयी और शादी का मझिया रविन्द्र गोली लगने घायल हो गया. इस घटना के बाद दुल्हन की विदा नहीं हो सकी. लड़की के चाचा का कहना है कि पहले ये लफड़ा सुलझे तब शादी करेंगे.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)