Etah News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने रविवार को अपने एटा दौरे के दौरान मंच से जलेसर के घुंघरू घंटी उद्योग का जिक्र करते हुए एटा के जलेसर मे बन रहे उस 2100 किलो के घंटे का जिक्र किया जो अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के मंदिर मे लगाया जायेगा. मुख्यमंत्री ने मंच से अपने भाषण मे कहा कि एटा के जलेसर मे बनने वाले जो घंटे हैं ये पूरे देश और दुनिया के अंदर हर धार्मिक अनुष्ठान मे जब बजते हैं तो एटा और जलेसर का स्मरण हर व्यक्ति कर पाता है. सीएम ने कहा कि यहां की घंटी बजे बिना कोई अनुष्ठान पूरा नहीं होता हैं.
सीएम ने मंच से किया जिक्र
मुख्यमंत्री ने भरे मंच से अयोध्या में निर्माणाधीन भगवान राम के मंदिर के लिये एटा की घुंघरू घंटी नगरी जलेसर मे बन रहे 2100 किलो के भव्य घंटे का जिक्र किया. उस घंटे के निर्माता आदित्य मित्तल ने बताया कि जलेसर के लिये ये बड़े सौभाग्य की बात हैं क्योंकि हमारे यहां की मिट्टी गॉड गिफ्टेड हैं. मिट्टी के गॉड गिफ्ट के कारण ही ये घंटा बनना संभव हो पा रहा हैं. ये सिंगल पीस में बनने वाला भारत का सबसे बड़ा घंटा हैं. मुख्यमंत्री ने इसे संज्ञान में लिया है और वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट में घुंघरू घंटी को घोषित किया है. एटा के लिए ये गौरव की बात है.
'जलेसर के लिए एक नया योगदान'
आदित्य मित्तल ने आगे बताया कि मुख्यमंत्री ने जलेसर मे राम मंदिर के लिए बन रहे घंटे का जिक्र करके जलेसर के लिए एक नया योगदान देने की कोशिश की हैं और इस जलेसर का पूरे भारत के पटल पर नाम आएगा. दूसरा इस उद्योग को एक नयी गति प्राप्त होगी. हमने मुख्यमंत्री से जलेसर को एक गैस पाइप लाइन दिलाने की भी मांग की हैं. जिसके बाद सीएम ने जल्द ही मांग पूरी करने का आश्वासन दिया है.
जलेसर के घुंघरू घंटी उद्योग के पिछड़ा होने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अभी तक किसी ने इसे न तो वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट मे शामिल किया था. यह मुख्यमंत्री की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना हैं. इसमें जलेसर के करीब 50 कारीगरों को किटें मिली हैं, काफ़ी कारीगरों को लाभ मिला हैं. साथ ही लोन और सहूलियतें मिलीं हैं. अगर इसी तरह मुख्यमंत्री की कृपा बनी रही तो आगे चलकर पूरी दुनिया मे हमारी घुंघरू घंटी का नाम रोशन होगा.
यह भी पढ़ें:-