Etah Petrol Pump Death: एटा (Etah) के एक पेट्रोल पंप (Petrol Pump) से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दरअसल एटा जनपद मुख्यालय पर मंगलवार को  जीटी रोड(GT Road) स्थित खेमका पेट्रोल पंप (Khemka Petrol Pump) पर एक कर्मचारी का फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव देखकर सनसनी फैल गयी. जिसके बाद आनन फानन मे पेट्रोल पम्प के कर्मचारी ने इसकी सूचना एटा पुलिस को दी.मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया है.


पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की लाश फंदे पर लटकने की सूचना पर एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह,सीओ सदर राघवेंद्र सिंह राठौर, कोतवाली नगर पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बहुत बारीकी के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस बीच पुलिस की फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड टीम ने भी घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए और मामले की गहन छान बीन की.


क्या है पूरा मामला?


मृतक नरेश पिछले 7-8 सालों से खेमका पेट्रोल पंप पर नौकरी करता था और पास के ही गांव शीतलपुर का रहने वाला था. मृतक की उम्र 45 साल है और वो बीती रात पेट्रोल पंप में ड्यूटी पर तैनात था. मृतक की मौत की खबर पर उसके परिजन मौके पर पहुंच गए हैं और अचानक हुई मौत से वे सदमे में हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि उसका किसी परिजन से कोई झगड़ा या वाद विवाद भी नही हुआ था और न ही कोई कलह थी.


PM Modi Lucknow Visit: पीएम मोदी ने योगी सरकार के मंत्रियों से की मुलाकात, दिया ये मंत्र


भाई ने लगाया ये आरोप 


इस बीच मृतक के भाई संजू ने बताया कि उसकी सर में ईंट मारकर हत्या की गई है और हत्या कर शव को कमरे में फंदे पर लटका कर फांसी का रूप दिया गया है. उसने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और मलिक पर शक जाहिर किया है. इस मामले में घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने बताया कि आज पुलिस को सूचना मिली थी कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत खेमका पेट्रोल पंप पर एक कर्मचारी ने फांसी लगा ली है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो मालूम हुआ कि मृतक 45/46 साल का नरेश है जो शीतल पुर में रहता है. पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है. शव का पोस्ट मार्टम करवाया जा रहा है.पोस्ट मार्टम के बाद ही वास्तविकता सामने आ सकती है.


Gyanvapi Masjid में 'शिवलिंग' मिलने के दावे पर UP सरकार के मंत्रियों ने दी प्रतिक्रिया, जानें- किसने क्या कहा?