UP News: एटा जिले के आवागढ़ के रहने वाले युवक दिनेश का शव एका थाना क्षेत्र के नगला पीपल के समीप बीहड़ में मिला. उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के परिवार के मुताबिक हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. उसको लेकर थाना एका में 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. लेकिन जब थाना एका पुलिस ने घटना की परतें खोली तो कहानी कुछ और ही निकली. पूरा मामला अवैध सबंध का था. दिनेश का एक खास दोस्त मनोज जो उसके घर आया जाया करता था. इसी बीच दिनेश की पत्नी और मनोज के बीच प्रेम संबंध हो गए. इसकी जानकारी मिलने पर दिनेश ने मनोज के साथ हाथापाई की और गाली देकर की बेज्जती कर दिया. 


आरोपी ने शराब पिला कर मृतक की हत्या की


इसी का बदला लेने के लिए मनोज ने दिनेश की हत्या करने का प्लान बना लिया. 18 जून को जब दिनेश कोर्ट में तारीख करने गया उसी दिन मनोज और उसका साथी अमित शर्मा अपनी कार से कोर्ट पहुंच गया और तारीख करने के बाद अमित शर्मा, दिनेश को अपने साथ ले गया और उसे गांजा और शराब पिलायी. उसके बाद मनोज भी वहां पहुंच गया और दोनों ने मिलकर नशे की हालत में दिनेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मनोज कुमार और उसके साथी अमित शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.


पुलिस ने ये कहा


ग्रामीण एसपी फिरोजाबाद अखिलेश नारायण ने बताया 18 जून को थाना एका क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसमें उनके परिवार वालों ने पुरानी रंजिश के चलते 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था लेकिन खुलासे में पता चला कि हत्या अवैध संबंधों को लेकर की गई. मृतक के दोस्त मनोज कुमार के दिनेश की पत्नी से अवैध संबंध थे जिसका दिनेश को पता लग गया. इस पर दिनेश ने मनोज को गाली दे दी और उसकी बेइज्जती कर दी. उसका बदला लेने के लिए मनोज कुमार ने अपने दोस्त अमित शर्मा को साथ लेकर पहले दिनेश को शराब पिलाई बाद में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के खुलासे में सबसे अच्छी बात यह हुई कि तीन निर्दोष लोग जेल जाने से बच गए जो परिवार वालों ने उनके नाम मुकदमे में लिखवाये थे.


Noida Schools Fees Hike: नोएडा में स्कूलों की फीस 10 फीसदी बढ़ाई गई, जानिए- किस स्कूल की कितनी हुई फीस


Property Transfer Stamp Duty: यूपी सरकार की इस योजना से रिश्तेदारों को प्रॉपर्टी ट्रांसफर करने पर चुकानी होगी कम स्टांप ड्यूटी, जानें पूरा प्रॉसेस