Etah News: एटा में गुस्साए प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को उतारा मौत के घाट, कहा- 'अपना फोन वापस लेने आया था'
Etah Double Murder Case: एटा में घर में घुसकर प्रेमी ने प्रेमिका और उसके पिता को मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
Etah News: एटा (Etah) के जसरथपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात घर में घुसकर डबल मर्डर करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. डबल मर्डर के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला बताया जा रहा हैं. अलीगढ मंडल के डीआईजी दीपक कुमार और एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने आरोपी हत्यारे को गिरफ्तार करने का दावा किया है. मृतक लड़की की भाभी शशि की तहरीर पर थाना जसरथपुर मे डबल मर्डर के आरोपी पुनीत ऊर्फ नन्हे के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 307, 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र के नगला बलू गांव में बीती रात एक प्रेमी ने प्रेमिका के घर में घुसकर लड़की और उसके पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर हत्या कर दी जबकि लड़की की मां बुरी तरह घायल है जिसको एटा मेडिकल कॉलेज मे उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है. घटना से पूरे इलाके मे सनसनी फ़ैल गयी है. मृतक लड़की की भाभी शशि की तहरीर पर थाना जसरथपुर में डबल मर्डर के आरोपी पुनीत ऊर्फ नन्हे के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 307, 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है.
गांव का ही रहने वाला आरोपी रात में प्रेमिका के घर में घुसा और लड़की के परिजनों द्वारा विरोध करने पर उसने इस घटना घटना को अंजाम दिया. उसने सर मे रॉड बेलचा से प्रहार कर पिता अंतराम और पुत्री तनिशा की निर्मम हत्या कर दी और लड़की की मां शशि को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना को अंजाम देकर प्रेमी फरार हो गया था जिसको बाद मे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें:- Uttarkashi Avalanche: उत्तरकाशी हादसे में अब तक 19 की मौत, 13 अब भी लापता, 70 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
अलीगढ मण्डल के डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि जसरथपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात मे एक डबल मर्डर की घटना हुई है जिसमें एक पिता और उनकी पुत्री की हत्या हो गयी है. उनकी मां को भी चोट लगी है. एटा में डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने अलीगंज बस अड्डे से भागने का प्रयास करते समय गिरफ्तार कर लिया है.
गिरफ्तार किए गए पुनीत उर्फ नन्हे ने बताया कि वो हमें ब्लैक मेल कर रही थी उसने मुझसे पैसे और फोन लिया और बात किसी दूसरे से कर रही थी. गुरुवार रात मैं उसके पापा के पास गया था कि मेरा फोन वापस दिलवा दो, मेरा फोन उसने दूसरे लड़के को बात करने के लिये दे दिया है. ज़ब उससे पूछा गया कि तुमने क्यों मार दिया तो उसने बताया कि गलती हो गयी वो हमें मार रहे थे इसलिए गलती हो गयी, जान से मारने का तो कोई इरादा नहीं था. इस मामले में मृत लड़की की भाभी शशि ने थाना जसरथपुर मे पुनीत ऊर्फ नन्हे के खिलाफ आईपीसी की धारा 452, 307, 302 के तहत एफआईआर दर्ज करवाई हैं.
यह भी पढ़ें:- UP: भारी बारिश से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर धंसी सड़क, 15 फीट का गड्ढा बना, गिर गई कार