Etah News: उत्तर प्रदेश सरकार जहां कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है तो वहीं एटा में मुस्लिम समुदाय भी कांवड़ियों की सहायता करने को आगे आ रहा है. एटा  मे उस समय हिन्दू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल दिखी जब एक बिजली के पोल मे करंट आ गया और उससे एक कांवड़ यात्री को करंट आ गया. उसी समय कुछ मुस्लिम युवकों ने बिना अपनी जान की परवाह किए हुए कांवड़ियों को करंट से छुड़ाया वरन उसकी प्राथमिक चिकित्सा करवाकर दोबारा कांवड़ भरवाई क्योंकि उसकी कांवड़ खंडित हो चुकी थी.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, एटा के मारहरा कस्बे मे सोरो से गंगा जल भरकर कांवड़ ले जाते समय कांवड़िए की कांवड़ में बिजली के खम्भे से टकराने के बाद करंट आ गया. करंट आने से कासगंज के सोरों से कांवड़ ले जा रहे धौलपुर निवासी शिव भक्त सुनील कांवड़ गिरकर बेहोश हो गए. जैसे ही सुनील और कांवड़ को गिरते देखा, वहां आस-पास बैठे मुस्लिम युवक कांवड़िये को बचाने के लिए दौड़ पड़े. आस पास के मुस्लिमों ने तत्काल सुनील को जान जोखिम मे डालकर करंट से बचाया. उसके बाद करंट से बचाने के बाद मुस्लिमों ने कांवड़िये सुनील को फर्स्ट एड दी और  इलाज दिलाया. 


मुस्लिम युवकों ने कांवड़िये को बचाया
इसी दौरान युवकों ने मारहरा थाना पुलिस को सूचना दी तो मारहरा थाने के इंस्पेक्टर सत्यपाल सिंह तुरंत पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने कांवड़ यात्री की हर संभव मदद की. साथ ही बिजली विभाग को तुरंत सूचित कर बिजली के खम्भे मे आ रहे करंट की सूचना भी दी और तुरंत करंट को ठीक करवाने को कहा. अलीगढ मण्डल के डीआईजी दीपक कुमार ने कहा कि ये एटा की गंगा-जमुनी तहजीब है, जिसमे मुस्लिम भाइयों ने कांवड़ यात्री कि मदद की. उन्होंने कहा कि पहले भी यहां के मुस्लिम भाई कांवड़ यात्रियों की मदद करते रहे हैं.


ये भी पढ़ें:-


Jalaun Crime News: कोलकाता के सर्राफा व्यापारी के मैनेजर की हत्या का हुआ खुलासा, पुलिस ने माल सहित आरोपी को किया गिरफ्तार


Uttarakhand Paper Leak: उत्तराखंड चयन आयोग परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार