Etah News: RSS के प्रांत संघ चालक का उपचार के दौरान निधन, आम लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जुटी
UP News: एटा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के संघ चालक राजपाल सिंह चौहान का 71 साल की उम्र मे कैंसर की बीमारी से इलाज के दौरान निधन हो गया.
Etah News: एटा (Etah) में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के ब्रज प्रांत के संघ चालक राजपाल सिंह चौहान (Rajpal Singh Chauhan) का 71 साल की उम्र मे कैंसर की बीमारी से इलाज के दौरान नोएडा के कैलाश हॉस्पिटल मे निधन हो गया. उनके निधन पर प्रदेश मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट करते हुए समाज और संगठन के लिये अपूरणीय क्षति बताया है. उनके अंदर बीमारी से लड़ने की प्रबल ऊर्जा दिखाई दे रही थी. वो कहते थे कि जल्दी ठीक हो जाऊंगा लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था.
RSS और बीजेपी के कार्यकर्ताओं मे शोक की लहर
राजपाल सिंह चौहान के निधन पर पूरे जिले और प्रदेश मे आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं मे शोक की लहर है. उनके एटा स्थित निवास पर सैकड़ों बीजेपी पदाधिकारी और कार्यकर्ता, आरएसएस के पदाधिकारियों और आम लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिये उमड़ रही है. कुछ ही देर में प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रघुराज सिंह सहित कई अन्य मंत्री और आर एस एस के पदाधिकारी उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एटा निवास स्थान पर पहुंचेंगे.
आम लोगों की भीड़ अंतिम दर्शन के लिए जुटी
राजपाल चौहान आरएसएस के प्रचारक भी रहे हैं. उसके बाद जिला कार्यवाह, विभाग कार्यवाह , प्रान्त कार्यवाह के पद पर रहे. वर्तमान मे वे आर एस एस के ब्रज प्रान्त के संघ चालक के पद पर थे. इनकी एक बेटी हैं जिसकी बरहन मे शादी हुई है. वे मूल रूप से फिरोजाबाद जनपद के नगला धीर के मूल निवासी थे. उनका शव एटा के सरस्वती शिशु मंदिर रेलवे रोड पर आम जनता के अंतिम दर्शन के लिये रखा गया है. उसके बाद कासगंज के कछला गंगा घाट पर 12 बजे के लगभग उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा.
प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों और अनेक विधायकों, आर एस एस के पदाधिकारियों का उनके अंतिम दर्शन के लिए आने का कारवां लग गया है जिनमें पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, पूर्व कैबिनेट मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रघुराज सिंह,आगरा खंड स्नातक एमएलसी मानवेन्द्र प्रताप सिंह आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-
Levana Fire News: लेवाना होटल में क्यों लगी आग? विद्युत सुरक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में सामने आई वजह