Etah News: एटा में सपा नेता विनोद यादव को किया गया गिरफ्तार, हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोप
SP Leader Vinod Yadav: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव (Vinod yadav) को हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है.
Etah News: एटा (Etah) जिले की अलीगंज कोतवाली पुलिस (Aliganj Police) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव (Vinod yadav) को हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. अलीगंज के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विक्रांत त्रिवेदी (Vikrant Trivedi) ने बताया कि डकैती, हत्या के प्रयास और एक महिला के उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कोतवाली में पिछले वर्ष 18 सितंबर को दर्ज मामले में यादव की गिरफ्तारी की गयी है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विक्रांत त्रिवेदी ने बताया कि सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव काफी समय से फरार थे. पुलिस के अनुसार, समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव, विनोद के चाचा हैं. पुलिस विभिन्न आपराधिक मामलों में रामेश्वर और जुगेंद्र की संपत्ति कुर्क कर चुकी है. जुगेंद्र की पत्नी रेखा यादव एटा की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. वह और उनके पति गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद से फरार हैं. रामेश्वर यादव जेल में बंद हैं.
यह भी पढ़ें:- Kashi Vishwanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर का गेट नंबर चार इस वजह से हुआ बंद, अब मोबाइल अंदर ले जाने की भी इजाजत
सपा नेता विनोद यादव को किया गिरफ्तार
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा नेता और जिला पंचायत सदस्य विनोद यादव ने बताया कि डकैती, हत्या के प्रयास और एक महिला के उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में कोतवाली में पिछले वर्ष 18 सितंबर को दर्ज मामले में यादव की गिरफ्तारी की गई है. इसके अलावा पुलिस समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की संपत्ति कुर्क कर चुकी है जो कि विनोद यादव के चाचा है.
यह भी पढ़ें:- आजम खान और अब्दुल्ला खान ने वापस लौटाई वाई श्रेणी की सिक्योरिटी, दिल्ली से रामपुर लौटे पुलिसकर्मी