Etah News: एटा में पशु गर्भाधान योजना में करोड़ों का घोटाला, DM ने दिए जांच के आदेश
UP News: यूपी के एटा जनपद में पशु गर्भाधान योजना में करोड़ों रुपये का घोटाला सामने आया है, घोटाले आरोपों पर डीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिए हैं.
Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में पशु गर्भाधान योजना में करोड़ों रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है. जिला पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय में एआई टेक्टीनीशियन व वेक्सीनेटर्स के द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, पशुओं के टीकाकरण व गायों की लंपी बीमारी के टीकाकरण में फर्जीफिकेसन कर करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. जिला अधिकारी एटा प्रेम रंजन सिंह से मामले की शिकायत की गई है जिसके बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं. डीएम ने इसकी जांच की जिम्मेदारी डीडीए को सौंपी और कहा जांच के बाद दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
दरअसल, शकीश कुमार नाम के व्यक्ति ने जिला अधिकारी एटा से कि गई शिकायत में जनपद के सभी पशु चिकित्सालयों में पशु गर्भाधान, पशु टीकाकरण, लम्पी टीकाकरण में करोडो रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. शिकायत में एआई टेक्नीशियनों और वेक्सीनेटरों के एक गैंग द्वारा करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप लगा है. मुख्य आरोपी के रिश्तेदार और परिवार के लोगों पर भी इस गैंग में शामिल होने के आरोप लगे हैं.
जांच के बाद होगी कार्रवाई
पशु चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि, विकास यादव व 5 अन्य के खिलाफ हमने यूपी एलडीबी को पत्र लिखकर इनकी आईडी पर कितना काम हुआ और कितना भुगतान हुआ इसकी जानकारी मांगी है. जैसे ही हमको जानकारी प्राप्त होती है और उसमे कुछ गलत होता है तो कार्यवाही की जाएगी. पशु चिकित्सा अधिकारी ने स्थानीय स्तर से भी अलग से एक जांच करवाने की बात कही है.
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से मार्च तक जनपद में 615400 टीके के लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत टीकाकरण किया गया. जनपद में एच एस टीकाकरण इस वर्ष जून से अब तक 547000 किया गया. जनपद में विशेषकर गायों को होने वाली लंपी बीमारी से बचाव के लिए कुल 145000 गायों को टीका लगाना था, जिसमें से अभी तक 58200 वैक्सीन प्रात हुई और इसमें से 18500 टीके लगाए जा चुके हैं.
शेष 73600 वैक्सीन और आएगी उसको भी लगाएंगे. उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 433000 गौ वंश हैं जिनमे से 339000 ब्रीडेबल गोवंश है. अभी तक बड़े पशुओं में 180841 का कृत्रिम गर्भाधान कर चुके हैं जबकि लक्ष्य 339000 का है.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: कानपुर में शिक्षक की शर्मनाक करतूत, छात्रा से की अश्लील हरकत, पुलिस ने किया अरेस्ट