Etah News: रक्षा बंधन के त्यौहार पर  जिला कारागार एटा मे बंद भाइयों को राखी  बांधने हजारों की संख्या मे बहनें पहुंची. इस अवसर पर जिला कारागार के बाहर महिलाओं की लम्बी कतार लग गयी. महिलाएं अपने भाइयों के लिए राखी और घेवर लेकर एटा  जिला कारागार पहुंची थीं. इस अवसर पर जेल प्रशासन द्वारा बंदी भाइयों को उनकी बहनों द्वारा राखी बांधने की पूर्ण व्यवस्थाएं की गयीं थी.


हजारों की संख्या में बहनें पहुंची
रक्षा बंधन के पर्व पर एटा कारागार मे हजारों की संख्या मे बहनें अपने जेल मे बंद भाइयों को राखी बांधने पहुंची. इस अवसर पर महिलाएं. लड़कियां अपने भाइयों के लिए घेवर और राखी लेकर पहुंचीं थी. इस अवसर पर महिलाओं की संभावित भीड़ को देखते हुए जेल प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किये थे. महिलाओं के द्वारा लाये गए सामान की चेकिंग की जा रही थी. महिलाओं की चेकिंग के लिए अलग से चेकिंग रूम बनाया गया था.


ऐसा पहली बार हुआ है कि जेल के अंदर टेंट लगाकर बहनो के लिए भाईयों को राखी बांधने की व्यवस्था की गयी है. वर्तमान मे एटा जेल मे 1382 बंदी विचाराधीन हैं. रक्षा बंधन के पर्व पर जेल के अंदर बहनों द्वारा भाइयों को राखी बांधते समय कई भावुक दृश्य भी देखने को मिले. इस अवसर पर एटा जनपद कारागार के अधीक्षक अमित चौधरी ने बताया कि इस बार बहनों के बड़ी संख्या मे आने की संभावना को देखते हुए जेल के बाहर बेरीकेडिंग और फ़ोर्स लगवाई गयी है . जेल के अंदर वाटर प्रूफ टेंट लगवाया गया हैं. हेल्प डेस्क बनायीं गयी है.


मिठाई की भी की गई व्यवस्था 
चेकिंग के बाद बहनों के मिठाई को जेल के अंदर लाने की व्यवस्था  बनायीं गयी हैं. जिन बंदियों की बहनें मिठाई नहीं ला पा रहीं उनके लिए जेल की तरफ से ही मिठाई की व्यवस्था की गयी है. जिन बंदियों को राखी बांधने उनकी बहने नहीं आ पायीं है उनको राखी बांधने के लिए ब्रह्म कुमारी बहनों द्वारा या जेल की ही महिला बंदियों द्वारा राखी बंधवाई जा रहीं हैं. जिससे वे त्यौहार मे अलग थलग महसूस न करें. इस अवसर पर जेल के अंदर म्यूजिक सिस्टम लगाकर रक्षा बंधन और राखी के गाने बजवाये जा रहे हैं जिससे जेल के अंदर भी राखी के त्यौहार का माहौल बन सके.


जिन बंदियों की बहनें मिठाई नहीं ला पा रहीं उनके लिए जेल की तरफ से ही मिठाई की व्यवस्था की गयी है. जिन बंदियों को राखी बांधने उनकी बहने नहीं आ पायीं है उनको राखी बांधने के लिए ब्रह्म कुमारी बहनों द्वारा या जेल की ही महिला बंदियों द्वारा राखी बंधवाई जा रहीं हैं. जिससे वे त्यौहार मे अलग थलग महसूस न करें. इस अवसर पर जेल के अंदर म्यूजिक सिस्टम लगाकर रक्षा बंधन और राखी के गाने बजवाये जा रहे हैं जिससे जेल के अंदर भी राखी के त्यौहार का माहौल बन सके.


ये भी पढ़ें:-


Abbas Ansari News: अब्बास अंसारी को अब 25 अगस्त तक कोर्ट में पेश करने का आदेश, भगोड़ा घोषित करने की अर्जी खारिज



UP Politics: BJP का ओबीसी कार्ड खोलेगा जीत की राह, संगठन-सरकार में फेरबदल से पार्टी ने दिए संकेत, समझें- पूरा गणित