Etah News: एटा (Etah) जनपद मुख्यालय में थाना कोतवाली नगर पुलिस ने फर्जी प्रवेश पत्र बनाकर दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर पीईटी परीक्षा (PET Exam) दे रहे सॉल्वर को गिरफ्तार किया है. दरअसल, 16 अक्टूबर को सर्वोदय इंटर कालेज (Sarvodya Inter College) सहावर रोड एटा से पीईटी परीक्षा की द्वितीय पाली में फर्जी प्रवेशपत्र बनाकर आलोक के स्थान पर सॉल्वर अशोक कुमार (Ashok Kumar) को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया हैं.


क्या है पूरा मामला?
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह (Dhananjay Singh Kushwah) ने बताया कि 16 अक्टूबर को पीईटी परीक्षा मे सर्वोदय  इंटर कॉलेज मे एक फर्जी सॉल्वर आलोक के स्थान पर अशोक निवासी बाड़मेर राजस्थान (Rajasthan) परीक्षा देता हुआ पकड़ा गया था. जिसपर सुसंगत धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं. इसके पास से कुछ फर्जी प्रपत्र मिले हैं जिनको विवेचना का पार्ट बनाया जा रहा हैं. इस गैंग के अन्य सदस्यों की संलिप्तता की जांच की जा रहीं हैं. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


आजमगढ़ में भी मिला सॉल्वर
इसके अलावा आजमगढ़ (Azamgarh) में भी एसटीएफ के हत्थे बिहार का सॉल्वर चढ़ा है. अभ्यर्थी के शक्ल की तरह ही दिखने वाले सॉल्वर को पहले छांट कर लाया जाता है. मामूली से रुपए के चक्कर में जो होनहार होते हैं उनको फंसाया जाता है. एसटीएफ लखनऊ और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा (पीईटी परीक्षा) नकल कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन और आधार कार्ड बरामद किया है. दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के विद्यालय एसवीएस कॉलेज मे प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2022 में अभ्यर्थी अनिल यादव प्रथम पाली में अपने स्थान पर किसी सॉल्वर को बैठाकर परीक्षा दिला रहा था और खुद परीक्षा केन्द्र के बाहर था. 


यह भी पढ़ें:-


UP News: केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर ने अखिलेश यादव को बताया 'धोखेबाज', बोले- मुलायम सिंह से किया धोखा