Etah News: दूसरे दिन भी जारी रहा बिजली कर्मचारियों का धरना, कार्य बहिष्कार के साथ इन मांगों को लेकर कर रहे स्ट्राइक
Etah Strike: धरना दे रहे अभियंताओं और कर्मचारियों ने ऊर्जा मन्त्री और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए अपनी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील की.

Etah News: एटा (Etah) में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में 15 सूत्रीय मांगों को लेकर विद्युत विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों का अनिश्चित कालीन कार्य बहिष्कार और धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. एटा में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के सामने सैकड़ों विद्युत विभाग के अभियंता और कर्मचारियों ने नारेबाजी करते हुए कार्य बहिष्कार के साथ-साथ धरना प्रदर्शन भी जारी रखा. इस मौके पर एटा के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राज कुमार ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
क्या है पूरा मामला?
एटा में दूसरे दिन भी अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के कार्यालय पर सैकड़ों अभियंताओं और कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी रहा. धरना दे रहे अभियंताओं और कर्मचारियों ने ऊर्जा मन्त्री और उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध मे जमकर नारे बाजी करते हुए अपनी 15 सूत्रीय मांगों को पूरा करने की अपील की. साथ ही कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.
इसी के साथ उन्होंने बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन विसंगतियों को दूर करने, चेयरमैन द्वारा छोटी-छोटी बातों पर दण्डित करने की कार्यवाही, विद्युत विभाग के निजीकरण, संविदा कर्मियों को स्थायी करने, ऑफिस समय से अधिक कार्य लेने आदि समस्याओं के विरोध मे विद्युत विभाग के अभियंताओं, कर्मचारियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है.
इस अवसर पर एटा के विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियन्ता राज कुमार ने कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जातीं, तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश नेतृत्व और ऊर्जा मन्त्री के बीच वार्ता हुई है लेकिन जबतक हमारी मांगे नहीं मानी जातीं तब तक प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर अपनी मांगों को लेकर हमारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें:-
UP Breaking News Live: प्रयागराज पुलिस ने पकड़ी नकली ब्रांड वाली सिगरेट की खेप, 5.90 करोड़ है कीमत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

