Etah News: एटा (Etah) से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा करने के लिए कासगंज की सोरों तीर्थनगरी को रवाना हुए. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता परिक्रमा के लिए लोगों को वाहनों में बैठाकर आने-जाने की व्यवस्था में जुटे रहे. पिछले एक महीने से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर पंचकोसी परिक्रमा में शामिल होने के लिए जन जागरण कर रहे थे. 


वैसे तो पंचकोसी परिक्रमा आदि काल से चलती आई है, ले किन पिछले कुछ सालों से प्रान्त प्रचारक ब्रज क्षेत्र डॉ हरीश रौतेला ने स्वयं इस परिक्रमा में दिलचस्पी और भाग लेकर इसको नया आयाम स्थापित किया. उन्होंने स्थानीय जनता को इस पंचकोसी परिक्रमा के बारे में जागरूक किया और इसकी सांस्कृतिक विरासत के बारे मे जन जागरण किया. इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद ने पंचकोसी परिक्रमा को ऐतिहासिक बनाने के लिए एक लाख लोगों को पंचकोसी परिक्रमा में लाने का लक्ष्य रखा था. जिसके लिये कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर अलख जगाने का काम किया था.


लोगों में है खासा उत्साह 
इसी क्रम में एटा से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पंचकोसी परिक्रमा लगाने के लिए कासगंज के सोरों तीर्थ नगरी में पहुंचे. इस बीच बीजेपी ब्रज क्षेत्र के शिक्षक प्रकोष्ठ के सह संयोजक राहुल गुप्ता एडवोकेट भी हजारों लोगों के साथ पंचकोसी परिक्रमा में शामिल हुए और भगवान वराह का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जब से सोरों को तीर्थ घोषित किया है, तब से लोगों में खासा उत्साह है. 


इस बार बड़े स्तर पर पंच कोशी परिक्रमा संपन्न करवाने के लिये संघ ने व्यापक व्यूह रचना की थी. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के तृतीय अवतार भगवान वराह ने हिरण्याक्ष रक्षक का वध कर पृथ्वी को रसातल से मुक्त कराया था. सोरों का पौराणिक महत्व है. यहां पर भगवान बराह का मंदिर है जिसकी पूरे उत्तर भारत मे मान्यता है. उन्होंने कहा कि इतने बड़े आयोजन से सोरों का विकास होगा. पर्यटन स्थल के रूप मे इसकी पहचान बढ़ेगी और यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा. पंच कोशी परिक्रमा से सोरों की  पौराणिक सांस्कृतिक धरोहर से लोगो परिचित होंगे. इस अवसर पर बड़ी संख्या मे महिलाओं, बच्चों, वृद्ध लोगों ने एटा से सोरों पहुंचकर पंच कोशी परिक्रमा मे भाग लिया.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli Bypoll: खतौली में मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना, 369 बूथों पर सोमवार को वोटिंग