UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जातीय जनगणना पर रोक लगाने के पटना हाई कोर्ट के आदेश पर दिया बयान. उन्होंने कहा कि इस देश के अंदर सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल, जनता दल यू,राष्ट्रीय जनता दल जैसे राजनीतिक दल पिछड़ों के दुश्मन हैं. ये किसी का भला नहीं चाहते ये केवल राजनीतिक मुद्दा खड़ा करते हैं. ये लोग इस फिराक में रहते है कि मोदी जी जो सबका साथ सबका विकास कहते हैं उनके खिलाफ कौन सा मुद्दा मिल जाये?

माननीय हाई कोर्ट ने कोई आदेश दिया है तो मैं उसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. लेकिन हमारी सरकार की कोशिश है कि जब मोदी जी सोचते हैं तो 152 करोड़ हिंदुस्तान वासियों को ध्यान में रखकर सोंचते हैं. योगी जी के नेतृत्व में जब हम लोग कोई निर्णय लेते हैं तो 25 करोड़ उत्तर प्रदेश वासियों को सोचकर लेते हैं. निकाय चुनाव में एटा में बीजेपी के भितरघात पर कहा कि बीजेपी के नाराज लोग मान गए हैं.

गड़बड़ करने वाले कि खिलाफ होगीकार्यवाही
उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता पार्टी के लिये काम करेगा उसके सम्मान का ध्यान पार्टी रखेगी और जो गड़बड़ करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी. एटा में हुई 21 गौ वंशों की  हत्या पर उन्होंने कहा कि यहाँ के पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देता हूँ.  जिन लोगों ने गौ आश्रय स्थल पर इस प्रकार का अपराध किया है उनके खिलाफ   इतनी सख्त कार्यवाही होगी.  इस प्रकार का अपराध करने को उनको दुबारा जन्म लेना पड़ेगा.  

लोगों से वोट देने की अपील की
एटा में निकाय चुनावों में बीजेपी बनाम बीजेपी की लड़ाई पर कहा कि कोई बीजेपी बनाम बीजेपी की लड़ाई नहीं है. जो बीजेपी के खिलाफ लड़ रहा है वो बीजेपी बनाम बीजेपी नहीं बीजेपी का विरोधी है. उन्होंने कैलाश गंज में आयोजित चुनावी सभा में एटा के सभी निकाय चुनाव के प्रत्याशियों के लिये वोट देने की अपील की.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण के लिए बीजेपी का चुनाव प्रचार तेज, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले- साइकिल पंचर हो गई