Etah News: एटा में सपा नेताओं पर शिकंजा, पूर्व एमएलए रामेश्वर यादव और जुगेन्द्र यादव की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा
Etah News: गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एटा के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई जुगेंद्र सिंह यादव की मुसीबतें बढ़ गई हैं. पुलिस ने बुधवार को भारी फोर्स के साथ उनके घर दबिश दी.
![Etah News: एटा में सपा नेताओं पर शिकंजा, पूर्व एमएलए रामेश्वर यादव और जुगेन्द्र यादव की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा Etah Notice issued to attach property of former SP MLA Rameshwar Yadav and District President Jugendra Yadav ann Etah News: एटा में सपा नेताओं पर शिकंजा, पूर्व एमएलए रामेश्वर यादव और जुगेन्द्र यादव की संपत्ति कुर्क करने का नोटिस चस्पा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/11cde5fdd6bff491526c5d58e8e19ade_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Etah News: गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे एटा (Etah) के पूर्व सपा विधायक रामेश्वर सिंह यादव (SP MLA Rameshwer Singh Yadav) और उनके छोटे भाई सपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव (Jugendra Singh Yadav) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार देर शाम को एटा पुलिस (Etah Police) ने उनके घर पर छापेमारी की. पुलिस भारी फोर्स के साथ उनके प्रेम नगर स्थित आवास पर पहुंची, लेकिन उस वक्त दोनों में से घर में कोई नहीं मिला जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तारी का अधिपत्र और धारा 82 का नोटिस घर के गेट पर चस्पा कर मुनादी कराई.
पुलिस ने कराई दोनों भाइयों की मुनादी
पुलिस की टीम ने रात करीब 8.30 बजे कई थानों की फाॅर्स के साथ जुगेंद्र सिंह यादव और उनके बड़े भाई रामेश्वर सिंह यादव के प्रेम नगर स्थित आवास पर दबिश दी. इस दौरान दोनों भाईयों में से कोई भी घर पर नहीं मिला. इसके बाद सीओ सिटी कालू सिंह के नेतृत्व मे दोनों के आवास के गेट पर गैंगस्टर एक्ट की गिरफ़्तारी का अधिपत्र चस्पा किया गया जिसमें अपर जिला जज कक्ष संख्या 8 एटा के हवाले से लिखा गया था कि ये गैंगस्टर एक्ट में आरोपी है इनको गिरफ्तार कर मेरे समक्ष प्रस्तुत किया जाए, इसमें कोई त्रुटि न हो.
गैंगस्टर एक्ट में आरोपी है दोनों भाई
इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ गेट पर धारा 82 का नोटिस चस्पा किया, पुलिस यहीं पर नहीं रुकी उन्होंने रामेश्वर सिंह यादव और जुगेन्द्र यादव के प्रेम नगर स्थित घर के सामने मुनादी कराई कि दोनों गैंगस्टर एक्ट मे आरोपी हैं और दोनों अपने आप को न्यायालय में समर्पण कर दें. ऐसा न करने की स्थिति में दोनों के घरों की कुर्की कराई जाएगी. सपा नेताओं के घर दबिश देने गए सीओ सिटी कालू सिंह ने बताया कि इन भाईयों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में वारंट हैं इसलिए यहां पर दबिश दी गई है.
भारी पुलिस फोर्स के साथ दी दबिश
सीओ सिटी ने बताया कि क्योंकि दबिश के दौरान दोनों में से कोई भी घर पर नहीं मिला है ऐसे में उनके गेट पर गिरफ्तारी का अधिपत्र चस्पा कर दिया गया है. साथ ही दोनों के खिलाफ धारा 82 का नोटिस भी चस्पा किया गया है और मुनादी कराई गई है कि अगर वो कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए तो उनके घरों की कुर्की करवा दी जाएगी. पुलिस की टीम जब इनके घर पहुंची तो उनके साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स थी. इस दौरान पुलिस ने उनके घरों को चारों तरफ से घेर लिया था.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)