UP News: एटा जनपद (Etah District) की अलीगंज विधानसभा सीट (Aliganj Assembly Seat) से तीन बार विधायक रहे सपा नेता रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Singh Yadav) को बीती रात आगरा से अरेस्ट किया गया है. पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के करीबी माने जाने वाले रामेश्वर पिछले एक महीने से गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे थे. उनपर राज्य के अलग-अलग थानों में 77 केस दर्ज हो चुके हैं. रामेश्वर यादव के खिलाफ 18 अप्रैल को गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था.


दिल्ली जाते वक्त बीच रास्ते हुए गिरफ्तार


बताया जाता है कि वह सुप्रीम कोर्ट से जमानत हासिल करने के प्रयास में अपने कुछ साथियों के साथ दिल्ली में अपने वकील से मिलने जा रहे थे. पुलिस को सर्वेंलांस से उनके आगरा में होने की जानकारी मिली और उन्हें बीच रास्ते ही गिरफ्तार कर लिया गया. एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने रामेश्वर सिंह यादव की गिरफ़्तारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि वह गैंगस्टर एक्ट के एक मामले सहित अन्य मामलों में फरार चल रहे थे. रामेश्वर यादव को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.


समझिए अखिलेश और रामेश्वर का कनेक्शन


रामेश्वर यादव की गिरफ्तारी से यूपी में राजनीति का पारा तेज हो गया है. बता दें कि रामेश्वर एटा के रघुपुर गांव के मूल निवासी हैं. वह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. उनका अखिलेश के साथ एक तरह का पारिवारिक रिश्ता है. वह अखिलेश के चचेरे भाई अक्षय यादव के साढ़ू हैं. अक्षय यादव सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव के बेटे हैं. 


रामेश्वर यादव का एटा और आसपास के जिलों में काफी रसूख है और वह जमीनी नेता माने जाते हैं. उन्होंने  2022 में अलीगंज विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के रूप मे चुनाव  लड़ा था. सपा ने उन्हें 2014 में फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से लड़ने का टिकट दिया था. हालांकि उन्हें बीजेपी के राकेश राजपूत के हाथों हार का मुंह देखना पड़ा था. 


Moradabad News: कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद के सामने ही मारपीट पर उतारू हुए बीजेपी नेता, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं


हत्या औऱ लूट के मामले भी हैं दर्ज


रामेश्वर पर कई मामले दर्ज हैं. उन पर अवैध रूप से जमीन कब्जाने का भी आरोपी है. इनकी अवैध संपत्तियों पर भी यूपी सरकार का बुलडोजर चल चुका है. उधर, शुक्रवार को एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ने बताया कि रामेश्वर यादव पर अबतक विभिन्न थानों मे हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी, लूट,गुंडा एक्ट, घर मे घुसकर मारपीट करने सहित कुल 77 मुक़दमे दर्ज हुए हैं.


ये भी पढ़ें -


Bareilly: चाकू की नोक पर कार में सहकर्मी से रेप, शादी का झांसा देकर ले गया था साथ