Etah Crime News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद (Etah District) की थाना कोतवाली नगर पुलिस (Etah Police) ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे और लोगों से लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया करते थे. ये बदमाश इतने शातिर थे कि टोल (Toll) और पुलिस की चैकिंग (Police Checking) से बचने के लिए भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के परिचय पत्र (ID Card) का इस्तेमाल करते थे. पुलिस ने इस गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
एटा की थाना कोतवाली नगर पुलिस ने इन चारों बदमाशों को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो लूट की योजना बना रहे थे. पुलिस को इन बदमाशों के पास से कंट्री मेड पिस्टल और तीन तमंचे व कारतूस के बरामद हुए हैं. इसके अलावा इनके पास से एक मारुति ब्रेजा कार भी बरामद हुई है. इस कार पर पुलिस लिखा हुआ था. इसके साथ ही इनके पास से पुलिस की कैप, एक किसान यूनियन का आई कार्ड भी बरामद किया गया है.
पुलिस की वर्दी पहन करते थे लूटपाट
एसएसपी एटा उदय शंकर सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात नगर पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त हुई है. इनका पूर्व में फिरोजाबाद जनपद में बड़ा अपराधिक इतिहास रहा है. इनमे से एक के पास से कंट्री मेड पिस्टल और तीन अन्य के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए हैं. पूछताछ में बदमाशों न जानकारी दी है कि इन्होंने फर्जी पुलिस बनकर लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. यही नहीं इनके पास भारतीय किसान यूनियन का एक आई कार्ड भी मिला है. ये बदमाश टोल और पुलिस की चेकिंग से बचने के लिए इस आई कार्ड का इस्तेमाल किया करते थे.
ये भी पढ़ें- Dehradun News: अचानक रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी, जरुरतमंदों को बांटे कंबल