एटा। उत्तर प्रदेश में महिलाओं को सुरक्षित, स्वावलंबी और जागरूक बनाने के लिए और महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों को कम करने के लिए चलाया जाने वाला मिशन शक्ति कार्यक्रम ने अब सुदूर गावों में भी दस्तक दे दी है. थाना पुलिस की महिला और पुलिस कर्मी गांव-गांव में जाकर उनको जागरूक कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में शुरू किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम अब गावों में भी फैल रहा है. एटा जनपद के सुदूर गावों में संबंधित थाने के पुलिस कर्मी महिलाओं और लड़कियों के बीच में जाकर उनको सुरक्षा उपायों, महिला और बाल हेल्पलाइन नंबरों और घरेलू हिंसा और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
घर में ही बने शौचालय का हो प्रयोग
ग्रामीण महिलाओं को देर रात्रि में निकलने से बचने, शौच के लिए अपने घर मे बने शौचालय का ही प्रयोग करने को कहा जा रहा है. हेल्प लाइन नम्बरों 112, 1090, 181, 1098,1076 आदि के बारे में जानकारी दी जा रही है.
महिला की पहचान रखी जाएगी गुप्त
महिलाओं और लड़कियों से किसी भी प्रकार की छेड़खानी, दुर्व्यवहार, दुष्कर्म या घरेलू हिंसा की घटनाओं को छिपाने के बजाय उनकी शिकायत करने को कहा जा रहा है. महिलाओं को ये भी बताया जा रहा है कि हेल्प लाइन में शिकायत करने पर महिला की पहचान भी गुप्त रखी जाती है. उनकी शिकायत भी महिला कर्मचारी ही सुनती हैं. महिला शक्ति की प्रतीक 9 देवियों की आराधना के पर्व नवरात्रि के त्योहार के अवसर पर शुरू किया गया मिशन शक्ति कार्यक्रम महिलाओं को जागरूक बनाने में बड़ा मददगार साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः
बाराबंकीः नाबालिग लड़की का शव बरामद, चार दिन से लापता थी लड़की
मुंबई के बाद यूपी पहुंचा TRP घोटाला, योगी सरकार की सिफारिश के बाद CBI ने दर्ज किया केस, विज्ञापन कंपनी ने की थी शिकायत