एटा पुलिस ने किया फर्जी अपहरण का खुलासा, साजिश में शमिल 4 महिलाओं सहित 17 लोगों को भेजा गया जेल
यूपी के एटा जिले में बागवाला थाना छेत्र के नगला भम्भा गांव के एक शातिर दिमाग युवक ने गांव के ही कुछ लोगों को फंसाने के लिए खुद के फर्जी अपहरण की साजिश रची थी. पुलिस ने मामले का खुलासा कर दिया है.
एटा: बॉलीबुड की किसी फिल्म की तरह उत्तर प्रदेश के एटा जिले में जमीनी विवाद में अपने दुश्मनों को फंसाने के लिए एक शख्स ने खुद के अपहरण की साजिश रची. शख्स की ये चाल कामयाब नहीं हुई और पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया. बागवाला थाना छेत्र के नगला भम्भा गांव के एक शातिर दिमाग युवक ने गांव के ही कुछ लोगों को फंसाने के लिए खुद के फर्जी अपहरण की साजिश रची थी और हरियाणा के भिवानी में एक मंदिर में छिपा रहा.
4 महिलाओं सहित 17 लोगों को भेजा गया जेल अपहरण का मामला उसने अपने 4 विरोधियों के खिलाफ नामजद दर्ज करा दिया. पुलिस भी तीन लोगों को जेल भेजने की तैयारी में थी कि इसी बीच खुद के अपहरण की साजिश रचने वाले रामन पाल का पुलिस को सुराग लगा. इसके बाद पुलिस ने भिवानी के एक मंदिर में छिपे रमन पाल को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. रमन पाल सहित फर्जी अपहरण की साजिश में शमिल 4 महिलाओं सहित 17 लोगों को जेल भेज दिया गया है.
रची अपहरण की झूठी साजिश अपहरण की झूठी साजिश रचते हुए रामन पाल 5 फरवरी को खुद ही गायब हो गया था. इसके बाद साजिश में शामिल इसके परिजनों ने गुमशुदगी एटा के बागवला थाने में दर्ज करवाई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी, इसके बाद 23 फरवरी 2021 को रामन पाल के परिजनों ने सोची समझी साजिश के तहत गेंहू के एक खेत से रामन पाल की जैकेट और आधार कार्ड बरामद होने का नाटक रचकर शोर शराबा मचाना शुरू कर दिया था.
पुलिस पर बनाया दबाव रमन पाल के परिजनों का कहना था कि उसकी हत्या कर दी गई है. लोगों को भड़काकर पुलिस पर दवाब बनाने और जमीन विवाद में अपने 4 विरोधियों पर अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाने को लेकर परिजनों ने एटा-फरुखाबाद रोड जाम कर दिया, जिसमें जमकर बवाल हुआ. पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए बड़ी मुश्किल से परिजनों को राजी किया. परिजनों ने रणनीति के तहत पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर अपहरण का मुकदमा थाने में दर्ज करवा दिया.
पुलिस को मिले सुराग इस बीच सर्विलांस के जरिए पुलिस को सुराग मिला कि अपह्रत व्यक्ति रामन पाल ने अपने खुद के अपहरण का नाटक परिजनों के साथ मिलकर किया है और वो हरियाणा के भिवानी में एक मंदिर में छिपा हुआ है. वो वहां से लगतार अपने परिजनों के संपर्क में है और विरोधियों को जेल भिजवाने के लिए प्रयासरत है. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए 4 महिलाओं सहित 17 लोगों को जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: