Etah News: आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर एटा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध शराब की भट्टियों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब और शराब बनाने का लहन बरामद किया. एटा मैनपुरी बॉर्डर पर काली नदी के किनारे अवैध शराब की संचालित भट्टियों पर छापा मारा गया. इस कार्रवाई में पड़ोसी जनपद मैनपुरी की पुलिस टीम को भी साथ लिया गया. क्योंकि एटा मैनपुरी बॉर्डर पर स्थित काली नदी के किनारे ही अवैध कच्ची शराब का निर्माण किया जाता है.


एसएसपी उदय शंकर सिंह के निर्देशन और सीओ अलीगंज राजकुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब में विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. इसके अंतर्गत जैथरा थाना छेत्र में थानाध्यक्ष जैथरा डा. सुधीर कुमार सिंह ने मैनपुरी जनपद की कुरावली थाना पुलिस को साथ लेकर काली नदी किनारे सुलग रहीं भट्टियां पर छापेमार कार्रवाई कर शराब की भट्टियों को नष्ट कराया और शराब बनाने में उपयोग होने वाला लहन नष्ट कराया.


काली नदी में कूदकर भागे आरोपी


पुलिस ने मौके से 95 लीटर कच्ची शराब सहित भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण बरामद किये हैं. पुलिस ने इस दौरान पंद्रह हजार लीटर लहन नष्ट कराया है. इस बीच अवैध शराब का निर्माण करने वाले आरोपी पुलिस को देखते ही काली नदी में कूदकर भाग गए. पुलिस फरार अभियुक्तों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी में जुट गयी है. एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने बताया कि अवैध शराब और अवैध शस्त्र फैक्टरियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.


ये भी पढ़ें-


UP Weather and Pollution Report: घना कोहरा और प्रदूषण की चपेट में यूपी, 5 जनवरी से सप्ताह के अंत तक होगी बारिश, जानें- मौसम का पूरा हाल


Delhi-NCR Weather and Pollution Report: दिल्ली-एनसीआर में ठंड-प्रदूषण में बढ़ोतरी, 5 जनवरी से होगी बारिश, इस हफ्ते ऐसा रहेगा मौसम