Lok Sabha Elections: 'बीजेपी और सहयोगी दल यूपी की पूरी 80 सीटें जीतेंगी', 2024 चुनाव पर संजय निषाद का दावा
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने एटा दौरे पर दावा किया कि बीजेपी और उसकी सहयोगी 2024 लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी.
UP News: कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद (Sanjay Nishad) ने कहा कि 2024 चुनाव में बीजेपी (BJP) और उसके सहयोगियों को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 80 में से 80 सीटें मिलेंगी. उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी ने हमें सम्मान दिया इसलिए हमने हाथी से रिस्ता तोड़ा. संजय निषाद ने सरकारी योजना के बारे में बात की है और कहा कि मछुआरा समाज के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषाद वोट योजना और मछुआ कल्याण कोष की स्थापना की गई है जिससे मछुआरा समुदाय का कल्याण होगा. तालाबों से दबंगों के कब्जे हटाकर मछुआरों को पट्टे दिए जाएंगे.
मुसलमानों को योजनाओं का मिल रहा लाभ - संजय निषाद
संजय निषाद मदरसों के सर्वे पर कहा कि शासन और प्रशासन का जो काम है वह कर रहे हैं. कभी तो यह पता नहीं चला कि कोई आतंकवादी मंदिर में बैठा हो, कहीं किसी गरीब के घर बैठा हो. अगर गलत गतिविधि में हैं उन्हें हटाया जाए और अच्छी गतिविधि में है तो वहां शिक्षा का स्तर बढ़ाया जाए. सच्चर कमेटी की रिपोर्ट कहती है कि मुसलमान बहुत गरीब हैं. हम बिना भेदभाव के मुसलमानों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं. संजय निषाद ने कहा कि हम उनके शिक्षा के लिए सोच रहें है, बीजेपी उनके विकास के लिए सोच रही है. जितने नेता विरोध कर रहे हैं, उनके बच्चे अकेडमिक में पढ़ रहे हैं और गरीब के बच्चों को केवल धर्म पढ़ा रहे हैं. हम चाहते हैं धर्म भी पढ़ें और अकेडेमिक शिक्षा भी पढ़ें.
उल्लेखनीय है कि यूपी में मदरसों का सर्वे कर वहां की शिक्षा व्यवस्था की जांच की जा रही है. यह सर्वे राज्य के सभी जिलों में चल रहे ही. जांच में कहीं मदरसे मानकों का पालन करते दिखे तो कहीं मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है. पिछले दिनों यह जानकारी भी सामने आई थी कि मदरसा का पैसा लेकर कई वर्षों से पब्लिक स्कूल चलाए जा रहे थे.
ये भी पढ़ें -