Sikkim Army Truck Accident: सिक्किम हादसे में शहीद एटा जनपद के अलीगंज तहसील के ताजपुर अद्दा के मूल निवासी लांस नायक भूपेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गावं ताजपुर अद्दा में किया गया. इस अवसर पर उनको सेना के जवानों द्वारा सलामी दी गई. उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये हजारों लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ा. एटा के लाल भूपेंद्र सिंह राठौर को आज अंतिम विदाई देने के लिये एटा और आस-पास के हजारों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान हर आंखें नाम थी. इस दौरान वहां उपस्थित हजारों लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, भूपेंद्र सिंह राठौर तेरा नाम रहेगा के नारे भी लगाए.
इस दौरान शहीद की पत्नी सारिका सिंह और तीन साल की बेटी परी ने शहीद के अंतिम दर्शन किए. शव पहुंचते हुए पूरे गांव में माहौल गमगीन होता गया. जवान की शहादत में उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वहां शिरकत की. उन्होंने परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की. अलीगंज के बीजेपी विधायक सत्यपाल सिंह राठौर और अन्य स्थानीय जन प्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए.
मंत्री ने परिजन को 50 लाख का चेक सौंपा
इस अवसर पर एटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह और अपर जिला अधिकारी प्रशाशन अलोक कुमार, उप जिला अधिकारी अलीगंज मानवेन्द्र सिंह और अन्य सेना के अधिकारी भी उपस्थित थे. अंतिम संस्कार के समय शहीद के छोटे भाई राजन ने शहीद भूपेंद्र को मुखाग्नि दी. इस अवसर पर हजारों लोगों ने नम आंखों से एटा के लाल को अंतिम विदाई दी. उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सेना के अधिकारियों ने शहीद के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
इस अवसर पर मंत्री ने शहीद के परिवार को 50 लाख रुपये की सहायता का चेक सौंपा. इसमें से 35 लाख रुपये शहीद की पत्नी सारिका सिंह को और 15 लाख रूपये का चेक शहीद के पिता सुरेन्द्र सिंह को सौंपा गया. इस अवसर पर मंत्री जयवीर सिंह ने सरकार के निर्देशों के क्रम में एक सड़क का नाम शहीद भूपेंद्र सिंह राठौर के नाम पर करने की घोषणा की. मंत्री ने कहा कि नियमों के मुताबिक, जो दुविधस्ये अनुमन्य होंगी वो शहीद के परिवार को प्रदान की जाएंगी.
UP Corona Update: यूपी सरकार का बड़ा फैसला, मास्क लगाना होगा अनिवार्य, ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश