Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा के कारोबारी संदीप गुप्ता की हत्या से आक्रोशित व्यापारियों ने एटा-फरुखाबाद मार्ग जाम कर 'पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, हत्यारों को फांसी दो' के नारे लगाए. इस बीच अलीगंज में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. संदीप गुप्ता के शव के एटा पहुंचने पर हजारों लोगों ने उनको अंतिम श्राद्धाजंलि दी.


जनपद के अलीगंज कस्बे के रहने वाले संदीप गुप्ता ने अपने पिता राम प्रकाश गुप्ता द्वारा स्थापित 'साड़ी संसार' के नाम से दुकान पर अलीगंज के मु्ख्य बाजार से अपना व्यापार शुरू किया था. 55 साल के संदीप ने उसके बाद लगभग 20 साल पूर्व ट्रांसपोर्ट का काम शुरू किया और देखते ही देखते वे सफलता की सीढ़िया चढ़ते गए. वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अधिकांश सीमेंट कंपनियों में ये मुख्य ट्रांसपोर्टर थे. इसके अतीरिक्त संदीप गुप्ता अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के बड़े डिस्ट्रीब्यूटर भी थे और लगभग पूरे प्रदेश में इनका काम अब्बल था. संदीप गुप्ता चार भाई हैं और ये दूसरे नंबर के हैं. इनके एक बेटा यश और एक बेटी भी है.


पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के करीबी थे संदीप गुप्ता


संदीप गुप्ता एटा जनपद में बन रही उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी बिजली परियोजना जवाहर तापीय विद्युत परियोजना में भी बड़े स्तर पर ठेकेदारी का काम कर रहे थे. इसके अतीरिक्त इनका रियल स्टेट और बालू खनन का भी काम था. कहा जा रहा है कि उनकी राजनैतिक पृष्ठ भूमि नहीं है पर उनके बड़े राजीतिक नेताओं, सांसदों, मंत्रियों से अच्छे संबंध थे. वे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बहुत करीबी थे और कल्याण सिंह के जन्म दिवस पर अलीगंज में बड़े स्तर पर गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम करते थे.


निकाय चुनाव में नहीं मिली था टिकट


पिछले निकाय चुनावों में उन्होने अलीगंज नगर पालिका के अध्यक्ष पद की बीजेपी से दावदारी जरूर की थी लेकिन इनको टिकट न मिलने से वो खत्म हो गयी थी. संदीप गुप्ता खुद कभी कोई चुनाव नहीं लड़े लेकिन एटा जनपद की चुनावी राजनीति में उनका पूरा दखल रहता था. वे सियासी गलियारों में किंग मेकर की भूमिका में रहते थे.


ये भी पढे़ं-


UP Election 2022: अखिलेश यादव का एलान- साइकिल और सांड से मौत पर मिलेगा 5 लाख का मुआवजा


UP Election 2022: टैबलेट और स्मार्टफोन का जिक्र करते हुए CM योगी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, जानें- क्या कहा?