Etah Bus Accident: यूपी के एटा जनपद में बीती रात कानपुर से मेरठ (Kanpur To Meerut) जा रही सोहराब गेट डिपो की बस आवारा पशु से टकराकर पलट गई. जिससे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 14 यात्री घायल हो गए हैं. इस बस में कुल 23 यात्री सवार थे. सभी घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है. 

 

आवारा जानवर से टकराकर पलटी बस

ये दर्दनाक हादसा नेशनल हाईवे 91 पर छछैना पुल के पास रात करीब 11 बजे हुआ, जब यूपी रोडवेज की ये बस कानपुर से मेरठ की ओर जा रही थी. तभी छछेना पुल के पास बस के सामने अचानक एक आवारा पशु आ गया जिससे टकराने के बाद बस पलट गई. इस हादसे में बस में सवार एक यात्री की दबकर मौत हो गई और 14 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें एटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इनमें से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है. बस के कंडक्टर शिवेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना के समय बस में कुल 23 यात्री सवार थे. 

 

वहीं दूसरी तरफ बस के एक यात्री साहूकार ने बताया कि ड्राइवर ने बेबर में ढाबे पर खाना खाते समय शराब पी थी. इस हादसे में उनके साले जसवंत की मौत हो गई है. वहीं एक और चश्मदीद ने बताया कि जब बस पलटी तो इसमें 40-50 यात्री सवार थे. हम पीछे बैठे थे. 


 

घायलों से मिले अपर पुलिस अधीक्षक
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद वो घायलों का हालचाल लेने मेडिकल कॉलेज भई गए. इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आवारा जानवर से टकराने की वजह से बस हादसे का शिकार हुई. इस हादसे में एक की जान चली गई और 14 लोग घायल हैं. 

 

ये भी पढ़ें-