Etah News: योगी सरकार बनते ही फिर चलने लगा बुलडोजर, दबंगों के कब्जे से मुक्त कराई गई 120 बीघा जमीन
Etah News: कई थानों की पुलिस फोर्स ले जाकर जमीन और बने हुए मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. 50 बीघा जमीन पर फसल बो दी गयी थी. इसके अतिरिक्त 70 बीघा अन्य जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है.
Etah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)में योगी (Yogi Adityanath)सरकार पार्ट 2 बनते ही एटा जनपद में एक बार फिर से भू माफियाओं पर बुलडोजर चलने लगा है. जिले की भदुआ ग्राम पंचायत में नगला गंभीर में कुल 120 बीघा जमीन दबंगों के चंगुल से मुक्त कराई गई है. इस जमीन पर इन दबंगों का पुराना कब्जा था. इसके अतिरिक्त कब्जा की गई जमीन पर दबंगो ने मकान भी बना रखे थे उनको भी बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया.
जमीन कराई गई कब्जा मुक्त
योगी पार्ट 2 सरकार बनते ही एक बार फिर बुलडोजर हरकत में आ गया है. ग्राम नगला भदुआ के मौजा नगला गंभीर में भी दबंगो के खिलाफ बुलडोजर चलने से आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया. एटा जिला प्रशासन द्वारा तहसील सदर क्षेत्र के गांव भदुआ के मौजा नगला गंभीर में 50 बीघा जमीन पर दबंगो के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त करवा लिया गया.
पुलिस की मौजूदगी में चला बुलडोजर
जिला अधिकारी एटा अंकित कुमार अग्रवाल को मिली शिकायत पर एसडीएम एटा सदर शिवकुमार ने सरकारी भूमि को मुक्त कराने के लिए प्रभावी कार्रवाई की और कई थानों की पुलिस फोर्स ले जाकर जमीन और बने हुए मकानों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम सदर एटा शिव कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ दबंगो द्वारा कब्जा की गई 50 बीघा जमीन जिसपर फसल बो दी गयी थी, को कब्जा मुक्त करवाया. इसके अतिरिक्त 70 बीघा अन्य जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है.
इस तरह किया गया था कब्जा
इस मामले को लेकर एटा के उप जिलाधिकारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत नगला भदुआ के मौजा नगला गंभीर में भूदान समिति की करीब 120 बीघा जमीन थी जिसमें से 50 बीघा जमीन पर गांव वालों ने गेहूं की फसल, लहसुन की फसल बोकर कब्जा कर रखा था. कुछ व्यक्तियों ने पक्के मकान भी बना लिए थे जबकि उनके पास रहने के लिए आवास था. उसको वे जानवरों को बांधने के लिए प्रयोग कर रहे थे.
जमीन ग्राम समिति को दी गई
उप जिलाधिकारी ने बताया कि, पहले नोटिस दिया गया उसके बाद उनको भी कब्जा मुक्त करवा लिया गया. फसल को जुतवाकर कब्जा मुक्त करवाकर जमीन ग्राम समिति को सुपुर्द कर दिया गया. अन्य 70 बीघा जमीन में भी छोटे छोटे कब्जे थे. उनको भी कब्जा मुक्त करवा दिया गया है. कुल 16 गाटा की 120 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया गया है.