बीजेपी के राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ नेता हारनाथ सिंह यादव (BJP Rajya Sabha MP Harnath Singh Yadav) ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा (Etah) में ओवैसी बंधुओं पर बड़ा बयान दिया है. सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि ओवैसी बंधु (Asaduddin Owaisi, Akbaruddin Owaisi) जहरीले बयान देकर देश की एकता और सामाजिक समरसता को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, इनको जेल के सीखचों में डाल देना चाहिए. 


पूछा ये सवाल
यूपी के वरिष्ठ बीजेपी नेता यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ओवैसी को इसपर भी तो बोलना चाहिए कि वे बाबर और औरंगजेब को महान क्यों मानते हैं? अकबर को महान क्यों मानते हैं? महाराणा प्रताप और महाराज शिवाजी को महान क्यों नही मानते? 


औरंगजेब की चादरपोशी पर क्या कहा
सांसद ने कहा कि, जिस दिन हिंदुस्तान के मुसलमान बाबर, औरंगजेब, अकबर के स्थान पर महाराणा प्रताप और महाराज शिवाजी को महान कहना शुरू कर देंगे उस दिन देश का चित्र, चरित्र, चाल, चेहरा, मान, सम्मान, स्वाभिमान आसमान पर होगा. औरंगजेब की मजार पर अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा चादरपोशी करने पर उन्होंने कहा कि इसपर तो सुप्रीम कोर्ट को बोलना चाहिए और इसका संज्ञान लेना चाहिए.


Taj Mahal News: ताज का दीदार करने वालों के लिए खुशखबरी, टिकट खिड़की खुलने के समय में हुआ बदलाव


सीधा सीधा देशद्रोह- सांसद
सांसद ने आगे कहा, अकबरूद्दीन ओवैसी का यह कृत्य सीधा सीधा देश द्रोह है. वे देश को विभाजन की विभीषिका में झोंकना चाहते हैं और जिस तरीके से ये दोनों भाई जहरीले बयान देकर देश की एकता, सामाजिक सद्भाव को नष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं, इनको जेल के सीखचों में डालना चाहिए.


Char Dham Yatra 2022: CM पुष्कर सिंह धामी ने चार धाम यात्रा में हो रही मौत पर दिया बयान, सबसे ये खास अपील