Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav Health Updates) गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. वे अभी आईसीयू में हैं और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) और शिवपाल सिंह यादव भी अस्पताल में मौजूद हैं. कई बड़े नेताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.


क्या कहा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने
इस बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) (RSS) के प्रचारक रहे और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव (BJP Rajya Sabha MP Harnath Singh Yadav) ने मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए उनकी लंबी आयु की कामना की है. 


अस्वस्थ हैं तो कमियां गिनाने की जरूरत नहीं-सांसद 
बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि, मुलायम सिंह यादव धुर देहात से चले थे और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर तक राजनीति की. उनके अंदर संघर्ष का भाव हमेशा से रहा है. आज वे अस्वस्थ हैं तो किसी भी प्रकार की कोई खामी गिनाने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि राजनीति में राजनीतिक प्रतिद्वंदता होती है लेकिन कोई शत्रुता नहीं होती. वैचारिक मतभेद हो सकते हैं और नेताओं के काम करने के तौर तरीके भी अलग-अलग हो सकते हैं. 


Mulayam Singh Yadav: मुलायम सिंह यादव की हालत गंभीर, अब ताजा हेल्थ अपडेट में सामने आई ये जानकारी


खत्म होते जा रहे हैं उच्च मानदंड-सांसद
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य नेताओं ने उनके (मुलायम सिंह यादव) जल्द स्वस्थ होने की कामना की है और ये अच्छी बात है. सांसद ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र की जो मान मर्यादायें और उच्च मानदंड हैं वे खत्म होते जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुलायम सिंह यादव के लिये अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. किसी का स्वास्थ्य खराब है तो ऐसी बातें नहीं करनी चहिये. हमारे देश की संस्कृति, स्वाभाव और चरित्र सहिष्णुता का है लेकिन असहिष्णुता बढ रही है, ये सही नहीं है.


Agra Hospital Fire: आगरा के अस्पताल की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, संचालक समेत उसके परिवार के तीन की मौत