UP Politics: राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने का क्या पड़ेगा असर?, कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने कही ये बात
Etah News: यूपी के एटा में कांग्रेस नेता विवेक बंसल ने कहा, कर्नाटक में होने जा रहे चुनावों में इसका (राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने) असर पड़ेगा और वहां पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.
Uttar Pradesh News: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता जाने के मुद्दे पर मचे हंगामे के बीच कांग्रेस ने भी अपने योद्धाओं को अपना पक्ष रखने और राहुल गांधी के प्रति अर्जित सहानुभूति को भुनाने के लिये मैदान में उतार दिया है. वे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के प्रति माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव, हरियाणा के प्रभारी, राजस्थान के सह प्रभारी अलीगढ के पूर्व विधायक विवेक बंसल (Former Aligarh MLA Vivek Bansal) ने यूपी के एटा (Etah) में गौतम अडानी (Gautam Adani) मुद्दे पर बीजेपी (BJP) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि चाहे वे हमारे प्रधानमंत्री हों, चाहे सत्ता पक्ष हो आखिर क्या कारण है कि ये लोग सदन में अडानी मामले पर बहस नहीं कराते.
उन्होंने कहा कि ये सरकार विपक्ष की आवाज दबाना चाहती है. राहुल गांधी को उस मामले में दोषी ठहरा कर सजा दे दी गयी जिसमें स्टे आदेश मिला हुआ था. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लंदन में कुछ भी गलत नहीं कहा था. आज देश में लोकतंत्र खतरे में है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में होने जा रहे चुनावों में इसका असर पड़ेगा और वहां पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक बंसल ने कहा कि अभी सुप्रीम कोर्ट ने भी हेट स्पीच को लेकर कड़ी टिप्पणी की है और यहां तक कि राज्य सरकार को (नपुंसक) तक कहा है. किसी राज्य सरकार के लिये इससे अधिक शर्मनाक बात और क्या हो सकती है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने राहुल गांधी पर आरोप लगाए कि विदेशी भूमि पर भारत के बारे में उन्होंने हस्तक्षेप की मांग की है, ये बुल्कुल तथ्यों से परे है. अमेरिका और जर्मन के शीर्ष अधिकारियों और नेता ने भी विपक्ष के शीर्ष नेता राहुल गांधी के खिलाफ एकतरफा फैसले का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि इन परिस्थितियों को महसूस तो सारी दुनिया कर रही है. न्यायलय द्वारा मानहानि मामले में 2 साल की सजा देने पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ऐसे सजा दी गयी है, जैसे वे किसी भ्रष्टाचार के मामले में हों या जैसे कोई अपराधी को सजा देता है.
लोकतंत्र को किया जा रहा कमजोर-विवेक बंसल
विवेक बंसल ने कहा कि राहुल गांधी कि यात्रा में जो जन सैलाब उमड़ा उससे ये डर गए, हड़कंप मच गया और उसके बाद एक एक कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. विपक्ष के नेताओं को ईडी और विभिन्न सरकारी संस्थानों के माध्यम से निशाने पर लिया जा रहा है. देश में अपने बड़े व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिये निजीकारण किया जा रहा है. यही बात राहुल गांधी कहते थे कि मुकेश अंबानी और अडानी को लाभान्वित करने के लिये इनको सब कुछ दिया जा रहा है.
दबाया जा रहा विचारों की स्वतंत्रता को-विवेक बंसल
विवेक बंसल ने कहा कि हमारी लड़ाई लोकतांत्रिक मान मर्यादाओ की है. लड़ाई ये नहीं है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता रहे या जाये. लक्ष्यदीप के सांसद मोहम्मद फैजल की सदस्यता इतनी जल्दी नहीं गयी थी. उससे राहुल गांधी के मामले की तुलना नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति संविधान के तहत की जायेगी और उसमें विपक्ष का भी एक नेता हो. गौतम अडानी मामले में विपक्ष की मांग पर भी जेपीसी नहीं बनायीं और सुप्रीम कोर्ट में भी सरकार नहीं गयी. पीआईएल के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट ने जांच कमेटी बनाने के आदेश दिए. उन्होंने कहां कि राहुल गांधी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही 2024 के लोकसभा चुनावों के लिये बहुत सारे अन्य मुद्दों के साथ मुद्दा बनती जा रही है. वर्तमान सरकार द्वारा विचारों की स्वतंत्रता को कहीं न कहीं दबाया जा रहा है.