Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जनपद में बड़े तंबाकू व्यापारियों के यहां शनिवार को इनकम टैक्स (Income tax raids) की कई टीमों ने छापेमारी की. इस दौरान छापे वाले परिसरों में केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central Security Forces) की भी तैनाती की गयी. किसी भी व्यापारी को अन्य लोगों से बात नहीं करने दी जा रही थी और न ही मिलने दिया जा रहा था. एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र में अलीगंज कस्बे और आसपास कई जगह बड़े तंबाकू व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की कई टीमों ने छापेमारी की कार्रवाई की.
तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप
भारी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बल की मौजूदगी में इस छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया गया. शनिवार सुबह से ही छापामार कार्यवाही हुई शुरू हुई और देर रात तक जारी रही. छपेमारी से तंबाकू व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. छापेमारी की यह कार्रवाई दिनभर चलती रही. विभाग की कई गाड़ियों का आना जाना लगा रहा. टीमें जांच पड़ताल में जुटी हुई हैं. माना जा रहा है कि इसमें कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. व्यापारियों में डर का माहौल है.
बड़ी आयकर चोरी का दावा
एटा जनपद के अलीगंज थाना क्षेत्र के लड़सिया में मुकेश यादव और अलीगंज के सुशील चंद्र सौहारिया के कई ठिकानों, गोदामों, कार्यालयों पर एक साथ इनकम टैक्स की कई टीमें छापामार कार्यवाही कर रही थीं. छापेमार टीम किसी को न अंदर जाने दे रही थी न ही बाहर आने दे रही थी. छापामार कार्यवाही में बड़े स्तर पर आयकर चोरी का मामला पकड़े जाने का दावा किया गया है. आयकर अधिकारियों के हाथ लगे बड़े स्तर पर आयकर चोरी के सबूत मिलने की बात कही जा रही है. कैमरे पर आयकर अधिकारी अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.