Etah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा जिला मुख्यालय पर कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत निधौली रोड़ पर संचालित अंजना नर्सिंग (Nursing Home) पर एक युवक के इलाज के दौरान डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जिलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे. इसी बीच मौके पर जाम खुलवाने पहुंचे उप जिलाधिकारी एटा शिव कुमार सिंह और अन्य पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया. पथराव में उप जिलाधिकारी शिव कुमार सिंह सहित कई लोग घायल हो गए.
क्या था मामला
घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. बाद में पुलिस ने बहुत मुश्किल से जाम खुलवाया. मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. एटा जनपद के ग्राम बारथर के रहने वाले अरविंद की तबियत खराब होने पर निधौली रोड पर डॉक्टर सत्येंद्र कुमार के अंजना नर्सिंग होम में दिखाया गया. डॉक्टर ने इलाज के दौरान मरीज को कोई इंजेक्शन दिया. परिजनों का कहना है कि यही इंजेक्शन रिएक्शन कर गया जिससे अरविंद की मौत हो गयी. पथराव में उप जिलाधिकारी शिव कुमार सिंह और कई अन्य लोग घायल हो गए जिनका इलाज एटा के जिला अस्पताल में करवाया जा रहा है.
UP Exit Polls Result 2022 Live: यूपी में घट सकती हैं बीजेपी की सीटें, फिर से एक बार योगी सरकार!
नर्सिंग होम सील किया गया
स्थिति को बिगड़ता देख मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाया गया. अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि डॉ0 सत्येंद्र की लापरवाही से मरीज अरविंद की मौत होने का आरोप है. इस बीच मौके पर उपस्थित अपर जिला अधिकारी एटा आलोक कुमार ने बताया कि अंजना नर्सिंग होम का कोई चिकित्सा का प्रमाण पत्र और नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन न होने से स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग होम को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि सड़क जाम करने और पथराव करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.