Etah: यूपी सरकार के इस कदम से पर्यटन को होगा बड़ा फायदा, 10 विभागों को मिलाकर लिया फैसला
UP News: मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, प्रदेश के 10 विभागों को मिलाकर ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया गया है. उन्होंने पहले की सरकारों पर पर्यटन का विकास नहीं करने का आरोप लगाया.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह (Tourism and Culture Minister Jaiveer Singh) ने एटा (Etah) में कहा कि यूपी में पर्यटन के विकास के लिये ऐतिहासिक कार्य हो रहा है. प्रदेश में पर्यटन के विकास के लिये ईको टूरिज्म विकास बोर्ड (Eco Tourism Development Board) की स्थापना की गयी है. प्रदेश के 10 विभागों को मिलाकर ईको टूरिज्म बोर्ड का गठन किया गया है.
क्या है इसका मकसद
मंत्री ने आगे कहा कि इसका मन्तव्य है कि पूरे प्रदेश में वेलनेस टूरिज्म, हेल्थ टूरिज्म, वेल्थ टूरिज्म, फॉरेस्ट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये फारेस्ट की परिसम्पत्तियों और संसाधनों का कैसे उपयोग हो. वहां पंच कर्म, सत कर्म आयुर्वेद और आयुष का कैसे उपयोग हो. लोग वन क्षेत्र में जाएं और वहां अपना पंच कर्म कराएं.
पहले की सरकारों में नहीं हुआ पर्यटन का विकास-मंत्री
मंत्री ने कहा कि, जिस प्रकार खास तौर से बंगलौर और केरल इसमें काफी आगे चले गए थे उनका अध्ययन कराया है. अलीगढ में फूड क्राफ्ट यूनिवर्सिटी की स्थापना की जा रही है जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में कानून व्यवस्था ठीक नहीं थी और असुरक्षा की भावना थी जिसके चलते पर्यटन का विकास नहीं हो सका. प्रदेश के राजस्व को बढ़ाने के लिये पर्यटन एक बहुत बड़ा माध्यम बनेगा ऐसा हम लोगों का प्रयास है.
पर्यटक डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करेंगे पक्षी विहार- मंत्री
एटा जनपद के पटना पक्षी विहार के विकास के बारे में पूछने पर मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि, चाहे एटा का पटना पक्षी विहार हो या मैनपुरी का समान पक्षी विहार हो या अन्य पक्षी विहार हों वे सब चिन्हित कर लिये गए हैं. यूको टूरिम के तहत उनको पर्यटक डेस्टिनेशन के रूप में डेवलप करेंगे.