Uttar Pradesh News: यूपी के एटा (Etah) जनपद में कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए डबल मर्डर (Double Murder Case) केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यहां गावं श्रीकरा में कल सोमवार को हुए पति जितेन्द्र और पत्नी पिंकी की दिनदहाड़े गला काटकर और चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. उनके तीन साल के मासूम बेटे तनिष्क पर भी जानलेवा हमला किया गया था. एटा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने डबल मर्डर के आरोप में मृतक जितेंद्र के सगे भाई और घटना के वादी धर्मेन्द्र और उसके साथी प्रिवेंद्र को रात में गिरफ्तार कर लिया.


प्रॉपर्टी के लालच में मृतक जितेंद्र के सगे भाई धर्मेन्द्र ऊर्फ पंकज ने ही मीट की दुकान चलाने वाले अपने साथी प्रिवेंद्र के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया था. धर्मेंद्र ऊर्फ पंकज ने प्रिवेंद्र को 5 लाख रुपये का लालच देकर इन हत्याओं को अंजाम देने के लिये तैयार किया था. 5 दिन पूर्व चालीसा बाग में इस हत्याकांड की योजना बनी थी.


जमीन विवाद में हत्या
दोनों भाइयों के बीच 20 बीघा जमीन थी. उसमें से 10 बीघा सड़क किनारे की बेशकीमती जमीन मृतक जितेंद्र के हिस्से में आयी थी जो कि करोड़ों रुपये की थी. इसी 10 बीघा जमीन के लिये पति, पत्नी और उनके तीन साल के मासूम बेटे तनिष्क की हत्या का षड्यंत्र रचा गया था. योजना के अनुसार घर में घुसकर पहले पत्नी पिंकी को  चाकुओं से गोदकर मारा गया. इसके बाद पति जितेंद्र को शटर गिराकर दुकान में बंद करके चाकुओं से गोदकर मारा गया और फिर गला काटा गया. 


गुमराह करने को दर्ज कराई रिपोर्ट
इस बीच सगे चाचा धर्मेन्द्र ऊर्फ पंकज ने अपने भतीजे 3 साल के मासूम तनिष्क के सिर में हथौड़ा मारकर उसकी हत्या का प्रयास किया, जिसका इलाज आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा हैं. पुलिस को गुमराह करने के लिये हत्यारे और मृतक के सगे भाई धर्मेन्द्र ऊर्फ पंकज ने मृतका पत्नी पिंकी के परिजनों के खिलाफ ऑनर किलिंग की आशंका जताते हुए देहात कोतवाली एटा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मृतका पिंकी और जितेंद्र ने परिवार वालों की मर्जी के खिलाफ चार साल पहले प्रेम विवाह किया था.


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर ने यूपी से महाराष्ट्र तक बढ़ाई सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे और सजंय राउत से की मुलाकात