Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जनपद में यूपी रोडवेज कासगंज (Kasganj) डिपो की अनुबंधित तेज रफ्तार बस सड़क पर जा रहे एक राहगीर को बचाने के चक्कर में पलट गयी. इस हादसे (Road Accident) में 25 बस यात्री घायल हो गए हैं, जबकि एक राहगीर की मौत हो चुकी है. घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज और एटा के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. 2 गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल यात्रियों के अनुसार बस पूरी तरह से भरी हुई थी और टूंडला से बरेली (Bareilly) जा रही थी.


एटा जनपद के मिरहची थाना क्षेत्र में सिरसा टिप्पू के पास सामने आ गए एक राहगीर को बचाने के चक्कर में बस असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलटकर पूरी तरह से उल्टा हो गयी. बस के पलटते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गयी. सूचना पर पहुंची मिरहची थाना पुलिस और आस पास के ग्रामीणों ने यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला. कासगंज डिपो की बस आगरा से एटा कासगंज होते हुए बरेली जा रही थी. 


इस दुर्घटना में घायल हुए यात्री प्रभात ने बताया कि बस पूरी भरी हुई थी और टूंडला से बरेली जा रही थी. इस सड़क हादसे में सड़क पर जा रहे एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है और 25 घायल यात्रियों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. अन्य घायलों को मिरहची सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घायलों का हाल चाल जानने एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएमओ डॉक्टर उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घायलों की संख्या बढ भी सकती है, क्योंकि बाकी घायलों को मेडिकल कॉलेज लाया जा रहा है. मिरहची थाना क्षेत्र के कासगंज रोड स्थित सिरसा टिप्पू पर ये भीषण हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार 7 अन्य घायलों को मिरहची सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.


बस दुर्घटना में 25 यात्री घायल


वहीं एटा के अपर जिला अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों की जानकारी प्राप्त की और उनको बेहतर इलाज दिलाने के निर्देश भी दिए. अपर जिला अधिकारी प्रशासन आलोक कुमार ने बताया कि इस बस दुर्घटना में 25 यात्री घायल हुए हैं, जिनका एटा के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है और एक राहगीर की मौत हुई है. दो गंभीर घायल यात्रियों को एटा मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर आगरा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है.


स्वरा भास्कर की फहद अहमद से शादी पर भड़कीं VHP नेता साध्वी प्राची, कहा- 'उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े नहीं देखे'