Etah News: उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में दो मुन्ना भाइयों ने पुलिस वाला बनकर दिन दहाड़े पुलिस वैन के पास से एटा के प्रतिष्ठित वकील से 2 अंगूठी की ठगी कर ली है. वकील से ठगी गयी दो अंगूठी की कीमत लगभग 50 हजार रुपये हैं. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर लिखकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है. वकील के अनुसार उसके सामने एक अन्य व्यक्ति से इसी प्रकार सोने की चैन की भी की ठगी की.


अंगूठी की जगह 4 कंकड़ पैक कर दे दिए
एटा के प्रतिष्ठित वकील रविंद्र सहाय घंटाघर बाजार से अपने घर सब्जी लेकर लौट रहे थे. उंन्होने बताया कि दोनों फर्जी पुलिस बालों ने वकील से चेकिंग का दिखावा करते हुए अंगूठी की ठगी को अंजाम दिया. वे अपने आपको पुलिस वाला बताकर कस्टडी में ले गए थे. दोनों अंगूठी की जगह कागज में 4 कंकड़ पैक करके वकील की जेब में रख दिये. घर आकर जब वकील ने चेक किया तो अंगूठी की जगह कंकड़ निकले.


मास्क और हेलमेट न लगाने के लिए हड़काया
दोनों मुन्ना भाइयों ने वकील को रोककर मास्क और हेलमेट ना लगाने को लेकर हड़काते हुए दो अंगूठी उतरवाकर फरार हो गए. यह एटा जिले की कोतवाली नगर क्षेत्र के बजरंग होटल के पास की घटना है. एटा कोतवाली नगर के इंस्पेक्टर ने बताया कि इस तरह की एक ठगी की घटना प्रकाश में आई है. वकील साहब की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: गोंडा सदर से कांग्रेस ने महिला उम्मीदवार पर खेला दांव, जानिए कौन है मुकाबले में और क्या है चुनावी समीकरण


UP Election 2022: कांग्रेस नेता श्योराज जीवन ने मंच से मायावती पर की अभद्र टिप्पणी, बोले-खा खाकर गैंडे की तरह...