एटा जनपद मे एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के मालिक पर चौथ वसूली को लेकर दबंगो ने दिन-दहाड़े हमला कर दिया. फायरिंग और मारपीट की घटना का वीडियो वायरल होने से पूरे शहर मे सनसनी फैल गयी. ये वीडियो एटा जनपद के व्यापारियों मे डर और दहशत पैदा कर रहा है.
दिन दहाड़े चौथ वसूली को लेकर व्यापारी पर हुआ ये जानलेवा हमला कानून व्यवस्था के लिये भी बड़ी चुनौती है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर दो लोगों को जेल भेज दिया है. वहीं तीसरा आरोपी घायल होने की वजह से इलाज के लिये चिकित्सकीय अभिरक्षा मे सैफई मेडिकल कॉलेज मे रेफर कर दिया गया था. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहां से डिस्चार्ज होने के बाद उसको भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
फायरिंग के साथ मारपीट की
एटा जनपद के कोतवाली नगर क्षेत्र में लक्ष्मीबाई स्कूल के सामने नेशनल हाईवे 91 पर जय दुर्गे ऑटो पार्ट्स की दुकान के मालिक आराध्य तोमर पर दुकान मे फायरिंग करने और मारपीट करने का वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो मे एक लड़का आंशू ऊर्फ अक्की दुकान मालिक आराध्य तोमर पर फायरिंग कर रहा है जबकि उसके दो अन्य साथी हाथों मे डंडे लेकर दुकान मे घुसकर उससे मारपीट कर रहे हैं. इस बीच नेशनल हाईवे 91 पर भीड़ तमाशा देख रही है. डर की वजह से कोई कुछ कह नहीं रहा है.
गोली पास ने निकली
मुख्य आरोपी श्रीकांत यादव और उसके दो साथियों ने व्यापारी आराध्य तोमर पर गोली चलायी थी. गोली बाल-बाल बचकर निकल गयी थी. उसके बाद दबंगो ने दुकान के अंदर घुसकर दुकान मालिक की जमकर पिटाई की थी. बाद में आरोपियों के भागते समय भीड़ ने गोली चलाने व मारपीट करने वाले श्रीकांत यादव सहित उसके दो साथियों आशू ऊर्फ अक्की और सोहित को पकड़कर जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था.
एटा नगर कोतवाली पुलिस ने इसमें आईपीसी की धारा 307 और रंगदारी मांगने की धारा 382 के तहत एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि तीसरे आरोपी श्रीकांत यादव की हालत गंभीर होने के कारण उसको सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था.
एटा के एसएसपी उदय शंकर सिंह ने वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
एटा कोतवाली नगर के इन्स्पेक्टर डॉ. सुधीर राघव ने बताया कि इन तीनो आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी. वायरल वीडियो की फुटेज देखकर इस घटना के अन्य आरोपियों की भी पहचान की जाएगी.