Eath News: एटा जिले में विश्व हिन्दू महासंघ के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु महंत अवैद्यनाथ की 9वीं पुण्यतिथि के कार्यक्रम में मंच से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने और अलीगढ़ को हरिगढ़ बनाने की मांग बहुत ही जोरदार तरीके से उठी. इस दौरान मंच पर एटा के बीजेपी सांसद राजवीर सिंह, मारहरा विधायक बीरेंद्र लोधी, एमएलसी आशीष यादव, बीजेपी जिला अध्यक्ष संदीप जैन सहित अनेकों बीजेपी नेता मौजूद थे.  


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण के बेटे एटा सांसद राजवीर सिंह के दामाद प्रवीण राज सिंह ने ये बात उठाई. वे राजनीतिक पृष्ठिभूमि से आते हैं. इनके के पिता श्योराज सिंह बीजेपी ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष हैं और इनकी मां विजय सिंह अलीगढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र की सम्भावना कहीं से होकर जाती है तो सांसदों से होकर जाती है तो सबसे पहले एमपी का चुनाव और फिर हिन्दू राष्ट्र का चुनाव 2024 के बाद.


उन्होंने कहा कि ये समस्त हिन्दुओं के गौरव कि बात है कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो और ऐसे ही जब हम अखंड भारत और हिन्दू राष्ट्र की  बात करते हैं तो ये हमारे लिये गौरव की बात है. जब हम इस कार्यक्रम का आयोजन दुबारा करें तो शायद हमारे पास का जिला हरिगढ़ के नाम से जाना जाए और जो हमारा भारत है हिन्दू राष्ट्र की यदि कल्पना हम कर सकते हैं तो इन्ही लोगों के हांथो से कर सकते हैं. विश्व हिन्दू महासंघ के हाथों से कर सकते हैं.


उन्होंने कहा कि ये मुद्दा न होकर भावना है जो हिन्दुओ के मन में बसती है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि संघ परिवार की ओर से चाहे वो जितने ही हिन्दू संगठन हैं सबके दिलों मे हिन्दू राष्ट्र की कल्पना है और एक अखंड भारत का सपना हर एक व्यक्ति देखता है. हम लोगों ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में हम जो भी योगदान अपनी इस परियोजना में कर पाएंगे, हम 100 प्रतिशत इसके लिये निष्ठावान हैं, ये कार्यक्रम जल्द से जल्द खत्म हो.


 हिन्दुओं की संख्या बहुसंख्यक


उन्होंने कहा कि हिन्दू राष्ट्र का मतलब ये नहीं कि सिर्फ इसमें हिन्दू रहेंगे, हिन्दुओं की संख्या बहुसंख्यक है इसलिए इस बात को कहा जाता है कि हिन्दू राष्ट्र की घोषणा कर दी जाए. अफगानिस्तान, इराक, सउदिया इन राष्ट्रों में अगर आप देखें तो जो बहुसंख्यक हैं उनके नाम हैं. अगर हम हिन्दू राष्ट्र की परिकल्पना करते हैं तो मुझे नहीं लगता कि किसी के पेट में दर्द होना चाहिए अगर हो रहा है तो उसके लिये अनेक रास्ते हैं.


कई संगठन कर रहे हैं इस क्रम में काम


आज जो कार्यक्रम आयोजित हुआ है महंत अवैद्य नाथ की पुण्यतिथि पर जो हमारे महाराज जी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गुरु हैं उनका जो सपना है और महराज जी ने भी कल्पना की होगी. आज होने वाले इस कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में इसका एक मैसेज है. संघ परिवार हों चाहे सारे हिन्दू संगठन हों सबके मन मे ये विचार है और उस विचार के पाताल में आने का समय आ चुका है. हमारे कई संगठन लगातार इस दिशा में प्रत्येक दिन काम कर रहे हैं और आने वाले समय में आपको इसकी बहुत बड़ी मूर्ति देखने को मिलेगी.


मुगल शासकों ने रामगढ़ को अलीगढ़ किया 


उन्होंने कहा कि गुलामी के कारण से जब मुगल शासक आए तो उन्होंने रामगढ़ को अलीगढ़ कर दिया और आज समय है कि हम उस बदलाव को यथा स्थिति में लाकर एक अच्छा मेसेज दे पाएं और दुबारा हरिगढ़ के रूप मे स्थापित करें. मुझे लग रहा है कि पूरे अलीगढ़ मे कोई आदमी इसको क्रॉस करना नहीं चाहता क्योंकि वो जानता है कि सभी लोगों का भाव हरिगढ़ का है.


UP News: 'महोदय, कन्या देखने जा रहे हैं...', शादी को लेकर छुट्टी के लिए सिपाही ने लिखा लेटर