एटा: पश्चिमी यूपी की ओबीसी महिला आरक्षित एटा सीट पर, इस बार भाजपा ने विनीता यादव को मैदान में उतारा है. जिनका मुकाबला सीधे सपा की रेखा यादव से है. इस सीट पर भाजपा उम्मीदवार गीता देवी की अगर बात करें, तो वे वार्ड नंबर 19 से जिला पंचायत सदस्य बनी हैं. राजेश यादव की पत्नी हैं विनीता यादव. पति-पत्नी प्रसपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा की गीता देवी ने भी नामांकन भरा है.
वहीं, सपा की रेखा यादव पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के परिवार से आती हैं. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेंद्र सिंह यादव की पत्नी हैं. जुगेंद्र सिंह यादव के परिवार से 6 लोग सदस्य चुने गए हैं.
एटा
कुल सदस्य- 30
जीत के लिए- 16
सपा- 15
भाजपा-3
बसपा-1
प्रसपा-1
निर्दलीय- 10
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री बनते ही सुर्खियों में आ गए थे तीरथ सिंह रावत, जानिए- वो बयान जिन पर पर खूब मचा बवाल