Etawah News: ओमिक्रोन के खतरे से बेपरवाह बनवाई गई बच्चों की 2 KM लंबी लाइन, कई अधिकारी दिखे बिना मास्क
इटावा में आज जिला प्रशासन के आदेश के बाद 6 स्कूल के दो हजार से ज्यादा बच्चे सड़क पर मानव श्रृंखला बनाए हुए दिखाई दिए. यह मानव श्रृंखला करीब 2 किलोमीटर लंबी रही.
Etawah News: इटावा में ओमिक्रोन के खतरे के बीच मतदान जागरूकता अभियान के तहत वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूली बच्चों की 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई. शहर के 6 स्कूलों के 2 हजार से ज्यादा बच्चे मतदान जागरूकता को लेकर सड़क पर खड़े दिखाई दिए. मौके पर जिलाधिकारी से जब इस बारे में सवाल किया गया कि जब बच्चे अभी वैक्सीनेट नहीं हुए है तो ऐसे में स्कूली बच्चो के लिए खतरा नहीं है? इस पर डीएम ने कहा कि हमारा जिला वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश में टॉप पर है और कार्यक्रम कोविड प्रोटोकॉल के तहत हुआ है.
इटावा में आज जिला प्रशासन के आदेश के बाद 6 स्कूल के दो हजार से ज्यादा बच्चे सड़क पर मानव श्रृंखला बनाए हुए दिखाई दिए. यह मानव श्रृंखला करीब 2 किलोमीटर लंबी रही. जहां एक तरफ सरकार ने बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए आज से वैक्सीनेशन शुरू किया है वहीं जिला प्रशासन ने पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम होने के चलते आने वाले विधानसभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए ओमिक्रोन के खतरे के बीच बच्चों की 2 किलोमीटर लंबी लाइन लगवा दी. यह सिर्फ इसलिए कि चुनाव का प्रतिशत बढ़ सके.
कोरोना के खतरे के बीच बिना वैक्सीनेटेड बच्चों की मानव श्रृंखला बनवाना कितना सही है के सवाल पर कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत कार्यक्रम हुआ है. हालांकि खुद मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह और मुख्य विकास अधिकारी बिना मास्क के दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें:
Ghaziabad News: गाजियाबाद में बढ़ा कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए इतने नए मामले