Etawah News: दुल्हन पक्ष को डीजे बंद करना पड़ा महंगा, गुस्साए बारातियों ने जमकर किया पथराव, 3 लोग घायल
Etawah Police: इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि भरथना में एक शादी समारोह के दौरान कुछ उपद्रवी बारातियों ने वधू पक्ष के लोगों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, जिससे 3 लोग घायल हो गए.
Etawah News: इटावा (Etawah) के भरथना में एक शादी समारोह में उस समय हड़कंप मच गया, जब दूल्हा पक्ष के लोगों ने डीजे बंद करने पर जमकर पथराव किया. दरअसल, वधू पक्ष के लोगों ने डीजे इसलिए बंद कर दिया कि रात 10 बजे के बाद डीजे बैन होता है. इससे कुछ उपद्रवी बारातियों ने वधू पक्ष वालों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और बवाल करना शुरू कर दिया. पत्थर लगने के बाद 3 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद घबराए वधू पक्ष वालों ने तुरंत पुलिस को जानकारी दी जिससे बवाल करने वाले बाराती वहां से भाग निकले.
दरअसल, यह घटना भरथना सरकारी अस्पताल के सामने बने एक नवीन मैरिज होम में बुधवार रात साढ़े 12 बजे की है. बारात में शामिल एक दर्जन से अधिक शराबी बारातियों ने रंग में भंग डाल दिया. बारातियों के पथराव से कन्या पक्ष में भगदड़ मची गई और जान बचाने के लाले पड़ गए. पथराव में एक लड़की और महिला सहित दुल्हन का बहनोई घायल हो गया.
बारातियों ने दुल्हन पक्ष के लोगों पर किया पथराव
पथराव की सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर उत्पात मचाने वाले बाराती मौके से फरार हो गए. इटावा के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह ने बताया कि भरथना में एक शादी समारोह के दौरान बवाल मचने की खबर सामने आई है. दुल्हन पक्ष के लोगों ने डीजे बंद कर दिया तो कुछ उपद्रवी बारातियों ने वधू पक्ष वालों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया और बवाल मचाना शुरू कर दिया. साथ ही पथराव में एक लड़की और महिला सहित दुल्हन का बहनोई घायल हो गया है. अभी पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है, तहरीर अगर आती है तो जरूर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
UP Budget 2023: अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में बीजेपी सरकार पर की चोट, सीएम योगी पर जमकर कसा तंज