Etawah News: इटावा में घर का लेंटर डालने के दौरान टूटी शटरिंग, मासूम बच्चे समेत 5 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
Etawah News: इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. जिसके बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची.
Etawah News: इटावा में एक घर निर्माण के समय अचानक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें एक मासूम बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए. यहां के बसरेहर थाना क्षेत्र के चंपानेर गांव में एक घर में लेंटर डालने के लिए शटरिंग लगाई गई थी. शनिवार को लेंटर डालने के दौरान अचानक ये शटरिंग टूट गई. जिसके मलबे में एक मासूम बच्चे समेत पांच लोग घायल हो गए.
खबर के मुताबिक बसरेहर गांव में रहने वाले सुरेश कुमार जाटव के घर में लेटर डाला जा रहा था, आधे से ज्यादा लेंटर डाला जा चुका था. इस बीच शटरिंग पर गिट्टी सीमेंट और सरिया का वजन बढ़ाते ही शटरिंग की लगी बलिया और गटर टूट गईं और पूरा लेटर नीचे धराशाई हो गया. जिसमें मकान के मालिक सुरेश कुमार, बेटा अरुण कुमार समेत लेटर डाल रहे मजदूर नरेश कुमार, राजू और जयवीर सिंह भी उसकी चपेट में आ गए. मलबा गिरने के बाद वो बुरी तरह घायल हो गए.
लेंटर गिरने से हुआ हादसा
इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग वहां पर इकट्ठा हो गए और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई. जिसके बाद एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को बसरेहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका आंशिक उपचार किया गया. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.
ग्रामीण अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि पुलिस को लेंटर गिरने की सूचना मिली थी, जिसमें मकान मालिक सुरेश कुमार और उनके बेटे समेत चार लोग घायल हुए हैं. जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है. सभी का उपचार किया जा रहा है. वहीं डॉक्टरों द्वारा बताया गया है कि सभी लोग खतरे से बाहर है कोई भी गंभीर चोट नहीं है और उनका उपचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- New Parliament Building: नए संसद भवन की शान बढाएगी भदोही की कालीन, सेंट्रल विस्टा में लगाए गए 301 मखमली कार्पेट