UP News: इटावा (Etawah) विकास भवन सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) के तहत हुई एक दिवसीय निर्यातक शिखर सम्मेलन में उद्यमियों का उत्साह देखने लायक था. यहां 84 निवेशकों ने 1187 करोड़ निवेश करने को लेकर एमओयू साइन किया है. इसके तहत विभिन्न सेक्टर में पांच हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा. इस कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया भी पहुंची थीं जिन्होंने हजार करोड़ से अधिक के निवेश पर खुशी जाहिर की. 


सरिता भदौरिया ने इटावा की जनता से अपील करते हुए कहा, 'इसी तरह आगे भी निवेश करें जिससे जनपद और प्रदेश की जीडीपी आगे बढ़े.' वहीं, इटावा के जिलाधिकारी ने कहा कि अभी भी हम 500 करोड़ का और निवेश कर सकते हैं इसलिए जनपद के लोगो से अनुरोध है कि आगे भी इसी तरह बढ़-चढ़ कर भाग लें. 1187 करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त हुआ. शिक्षा, स्वास्थ्य, जैविक खेती ,ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेशकों ने ज्ञापन समझौता पत्र यानी एमओयू पर हस्ताक्षर किए. जिले में पहली बार हुए इतने बड़े निवेश के चलते जहां एक तरफ विकास की राह खुलेगी तो वहीं पांच हज़ार युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. 


इटावा के जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से की यह अपील
सरिता भदौरिया ने कहा, 'हमारे जिले की भौगोलिक और प्राकृतिक स्थिति बेहद ही अच्छी है जिसके चलते यहां छोटे-छोटे उद्योगों को लगाकर उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है. साथ ही सरकार के द्वारा सभी सेक्टर में सब्सिडी का प्रावधान रखा गया है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग निवेश करे. सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का फायदा उठाएं.' वहीं, जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि सरकार की मंशा है कि जो लोग भविष्य में उद्योग लगाना चाहते हैं या फिर उद्योग लगाने की सोच रहे हैं उनके लिए उद्योग लगाने का यह अच्छा मौका है.


ये भी पढ़ें -


Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वाराणसी से की यूपी दौरे की शुरुआत, इस रणनीति के तहत होगा पूर्वांचल का चुनाव