इटावा: आवारा जानवरों की टक्कर से नदी में गिरकर 35 साल के एक शख्स की मौत, जिलाधिकारी ने घटनास्थल का किया मुआयना
इटावा में अन्ना जानवरों की टक्कर से नदी में गिर एक तीन बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी समेत तहसीलदार ने मुआयना किया.
इटावा: खेतो व सड़कों पर घूमने वाले आवारा गौवंशों के झगड़े का शिकार बना युवक, अन्ना जानवरों की टक्कर से नदी में गिरकर तीन बच्चों के पिता की दर्दनाक मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही मृतक परिजनों में चीख पुकार के साथ कोहराम मच गया.
नदी में डूबे युवक को ग्रामीणों ने नदी से निकाल बचाने का किया प्रयास लेकिन नदी से बाहर निकालते ही व्यक्ति ने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना पर भरथना उपजिलाधिकारी हेमसिंह तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है.
पानी में डूबने से हुई मौत
भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सरायचौरी-कुशगंवा को जोड़ने वाले सेंगर नदी के पुल से मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे ये घटना घटी है. मासूम तीन बच्चों का पिता संजीव कुमार 35 वर्ष पुत्र आशाराम कश्यप ग्राम सरायचौरी, भरथना सेंगर नदी में उस समय जा गिरा जब नदी पुल पर विचरण कर रहे गौवंश आपस मे भिड़ गये.
ग्रामीणों ने संजीव को पानी से निकाला
गोवंशों की लड़ाई में फंसे संजीव गोवंशों की टक्कर से सेंगर नदी में डूब गया. इस बीच नदी के आसपास पशुओं को चरा रहे ग्रामीण कृषकों ने उक्त घटना को देखते ही नदी में डूबते संजीव को जीवित बचाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने नदी में घुसकर खोजबीन करते हुए जब तक संजीव को नदी से बाहर निकाला,तब तक संजीव की नदी के पानी मे डूबने से दुःखद मौत हो चुकी थी.
उपजिलाधिकारी समेत तहसीलदार ने किया घटनास्थल का मुआयना
संजीब की नदी में डूब कर मौत की खबर से मृतक की पत्नी सपना, मासूम पुत्र जितेन्द्र, सुनील सहित तीन बच्चे व अन्य परिजनों में चीख पुकार के बीच कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर भरथना के उपजिलाधिकारी हेमसिंह, तहसीलदार हरिश्चन्द्र ने पुलिस बल के साथ मौका मुआयना करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
यह भी पढ़ें.