UP News: इटावा (Etawah) में बारिश न होने से सूखे के आसार लग रहे हैं. भीषण गर्मी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हाल ये है कि लोग सूखे खेतों में हल चलाकर गीत गाकर 'इंद्र देव' (God Indra) को प्रसन्न करने की पुरानी परंपरा का सहारा ले रहे हैं. बारिश ना होने से इसकी सबसे ज्यादा मार किसानों पर पड़ रही है इस समय खेतों में धान की फसल की बुवाई का समय चल रहा है लेकिन बारिश न होने के कारण बुआई नहीं हो पा रही है. 


रूठे बादलों को मनाने जुटीं महिलाएं


किसान बारिश के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं. उधर, ग्रामीण महिलाओं ने 'इंद्र देव' को प्रसन्न करने के लिए पुरानी परंपराओं एवं टोटकों का सहारा लिया. यहां के जसवंतनगर इलाके के भतौरा गांव में महिलाओं ने सूखे पड़े खेतों में हल चलाया और गीत गाकर बादलों को मनाने की कोशिश की. उनका मानना है कि खेतों में जानवरों की जगह महिलाएं अगर हल चलाएं तो इंद्र देव प्रसन्न होंगे एवं जमकर बारिश होगी.


Raebareli News: रायबरेली में खुलेआम हरे पेड़ काट रहे हैं माफिया, अधिकारी बोले- हर जगह नजर रखना संभव नहीं


85 साल की बुजुर्ग में भी दिखा उत्साह


ग्रामीण महिला शकुंतला देवी ने कहा कि इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए हल चलाया जा रहा है जिससे कि बारिश हो और हमारी फसलें बच सकें. इस टोटके में 85 साल की बुजुर्ग महिला भी अन्य महिलाओं का साथ देने पहुंचीं. बुजुर्ग महिला राम श्री ने कहा कि यह पुराना टोटका है जिससे इंद्र देव प्रसन्न होंगे और बारिश होगी. वहीं, शकुंतला देवी ने बारिश न होने से हम लोगों की फसलें प्रभावित हो रही हैं. सरकार को पानी का इंतजाम करना चाहिए. 


ये भी पढ़ें -


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा