UP News: इटावा (Etawah) में जमीन के विवाद में एक शिक्षक की खेत में फावड़े और कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई. यह हत्या भरथना कोतवाली क्षेत्र के कटाहरा गांव में हुई.  सूचना मिलने पर सीओ और एस पी ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने जिस व्यक्ति से जमीन खरीदी थी उसका भाई इस बात से नाराज था.


जमीन हड़पना चाहते थे आरोपी


 परिषदीय स्कूल के शिक्षक दिनेश जाटव (42) रामनगर छोला गांव के रहने वाले थे. उन्होंने पास के ही गांव कटहरा में लगभग एक साल पहले दो बीघा जमीन खरीदी थी. परिजनों के अनुसार इस जमीन पर गांव के ही कुछ लोग कब्जा करना चाहते थे. शनिवार को दिनेश अपने खेत पर गए थे. इस दौरान लगभग दो सौ मीटर दूर आम के पेड़ के नीचे बैठे आरोपियों ने उन्हें बुला लिया. बातचीत के दौरान वह उन्हें धमकाने लगे. विरोध पर आरोपियों ने फांवड़ा मारकर हत्या कर दी. सूचना पर सीओ विजय सिंह एडिशनल एस पी ग्रामीण सत्यपाल सिंह मोके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी शव पेड़ के नीचे औंधे मुंह पड़ा था और पास में ही खून से सना फांवड़ा मिला है. 


Azamgarh News: सपा नेता रमाकांत यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी पुलिस, जहरीली शराब पीने से मौत का मामला


जमीन बेचने वाले शख्स के भाई को थी आपत्ति


परिजनों ने हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के शव को नेशनल हाइवे पर रखकर आधे घंटे तक जाम की स्थिति पैदा कर दी. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खुलवाया. एसपी ग्रामीण सत्यपाल ने बताया कि मृतक दिनेश ने जमीन खरीदी थी. लेकिन जिस व्यक्ति से खरीदी गई थी उसके छोटे भाई विनोद को आपत्ति थी जिस कारण उसने दिनेश की हत्या कर दी. मामले में केस दर्ज करते हुए आरोपी विनोद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें -


Ghaziabad: गाजियाबाद में 800 दुकानों पर लटक रही सीलिंग की तलवार, नोटिस के बाद भी नहीं बनवाया लाइसेंस