UP News: इटावा (Etawah) में एक युवक की दबंगों के द्वारा निर्ममता से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. यह थाना चौबिया क्षेत्र के अंतर्गत राहिन गांव का मामला है. इटावा एसएसपी ने बताया बाइक से मवेशी के टकरा जाने को लेकर विवाद हुआ था.
बकरी के बच्चे के लिए मारपीट
चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम राहिन में जानवर के विवाद को लेकर दबंगों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया. इसमें अंशु नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अंशु ने बताया, '15 दिन पहले हमारी बाइक से एक बकरी का बच्चा मर गया था जिसको लेकर हर्जाने के रूप में मैंने 4 हजार रुपए दे दिए थे. मैं अपने दरवाजे से दुकान पर सामान लेने जा रहा था तभी चार-पांच लोग पहले से घात लगाए बैठे थे. उन्होंने लाठी-डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. ' पुलिस ने उसे बसरेहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया.
एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष में बाइक से जानवर टकरा जाने के बाद पैसे को लेकर पूर्व में विवाद हुआ था. पीड़ित ने उसके रुपए भी दे दिए थे, लेकिन उसी बात को लेकर पीड़ित के साथ मारपीट की गई थी. इस घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके विरुद्ध मारपीट का मामला भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें -