UP Latest News: इटावा बिजली चोरी को लेकर इटावा (Etawah) में अब तक का सबसे बड़ा मामला सामने आया है. पावर कारपोरेशन की 5 ज़िलों की विजिलेंस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जसवंतनगर के मदनपुरा गांव में दस नलकूपों पर अवैध तौर से रखे दस ट्रांसफार्मर पकड़े गए. फर्जी तरीके से 11 केवी की हाई टेंशन लाइन डालकर 10 ट्रांसफार्मर से बिजली की चोरी हो रही थी. दस ट्रांसफार्मर के साथ ही 11 केवी की हाई टेंशन लाइन एवं बिजली के अन्य उपकरण ज़ब्त करने के साथ ही दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.


अधीक्षण अभियंता के अनुसार इस बड़ी बिजली चोरी (Electricity theft)) में विभागीय लोगों की मिलीभगत के भी संभावना जताई जा रही है. जांच के बाद सख्त कार्रवाई की बात कही गई है.


वहीं इस बड़ी कार्रवाई को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति को बिजली चोरी की शिकायत करने के शक में एक पक्ष के लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. गोलीकांड को लेकर पुलिस ने गांव के 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.


जसवंत नगर के मदनपुरा गांव में पावर कारपोरेशन विभाग की विजिलेंस टीम ने पांच अन्य जिले औरैया, जालौन, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी की विजिलेंस टीम के साथ बिजली चोरी को लेकर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. 10 किसान बिजली की चोरी से नलकूप चलाकर खेतों में सिंचाई करने का काम कर रहे थे. बिजली चोरी की इस कार्रवाई को इटावा ही नहीं बल्कि प्रदेश में बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.


इटावा स्थित दक्षिणांचल पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल ने बताया कि पावर कारपोरेशन की तरफ से सभी 10 लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत करा कर शासन को रिपोर्ट भेजी गई है. उन्होंने बताया कि बिजली की चोरी 11kv की हाईटेंशन लाइन डालकर की जा रही थी लेकिन जिस तरह से बिजली के अन्य उपकरण ट्रांसफार्मर इंसुलेटर बिजली के पोल मिले हैं. इन सब को देख कर विभागीय मिलीभगत से इनकार नहीं किया जा सकता. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस छापेमारी कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई भी नलकूप सामी नहीं मिला.


इस पूरी कार्रवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता संदीप अग्रवाल के साथ इटावा के अधिशासी अभियंता एस के मिश्रा,फर्रुखाबाद के अधिशासी अभियंता राहुल बाबू, कटिहार एसडीओ एके सिंह सहित कन्नौज, कानपुर, जालौन, उरई एवं औरैया की विजिलेंस टीम एवं स्थानीय पुलिस मौजूद रही.


पावर कारपोरेशन की बड़ी कार्रवाई के दौरान गांव के ही दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसको लेकर एक पक्ष के लोगों ने ग्रामीण महावीर सिंह को गोली मारकर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल इटावा से सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करा दिया गया है जहां पर उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.


इस मामले में घायल के परिजनों द्वारा गांव के ही प्रधान के बेटों के ऊपर गोली मारने का आरोप लगाया गया है. घायल के परिजनों का कहना है कि प्रधान के बेटों ने बिजली चोरी की शिकायत करने के शक में महावीर के गोली मार दी उनका कहना था कि पावर कारपोरेशन की टीम को गांव में महावीर नहीं बुलाया था एवं प्रधान के ट्यूबवेल की भी जांच महावीर नहीं करवाई थी, इस पूरे मामले में इटावा एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति के परिजनों की तहरीर के आधार पर 8 लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


इसे भी पढ़ें:


UP Weather Update: यूपी में गर्मी से बुरा हाल, बांदा में 49 डिग्री के पार पहुंचा तापमान, घर से निकलना हुआ मुश्किल


Gyanvapi Masjid Survey: शिवलिंग मिलने के दावे पर डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?