इटावा: बाढ़ से प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री बटाने पहुंचे अखिलेश के चचेरे भाई व ज़िला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने सराकर के ऊपर बाढ़ पीड़ितों की मदद न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार दावे सिर्फ हवा हवाई है. धरातल पर कोई मदद नहीं पहुंच रही है.
ज़िला पंचायत अध्यक्ष ने सरकार से प्रभवित हर परिवार को 5 लाख रुपये व एक मकान देने की मांग की. वहीं अंशुल यादव ने जिला प्रशासन पर एक बड़ा आरोप यह भी लगाया कि बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद नहीं की जा रही है.
40 से ज्यादा गांव में बाढ़ के बाद तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं
दरअसल, इटावा के चंबेल व यमुना नदी में आई बाढ़ के चलते प्रभावित हुए 40 से ज्यादा गांव में बाढ़ के बाद तबाही के मंजर देखने को मिल रहे हैं. वहीं हर कोई ग्रामीणों की मदद के लिए आगे आ रहा है. इसी क्रम में इटावा के जिला पंचायत अध्यक्ष व अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव समाजवादी पार्टी की ओर से बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री बांटने के लिए चकरनगर एवं बढ़पुरा ब्लॉक में बराबर दौरे कर रहे हैं.
एसपी समर्थित हैं इसलिए उनकी मदद नहीं की जा रही- अंशुल यादव
चकरनगर के भरे गांव में राहत सामग्री बांटने पहुंचे अंशुल यादव ने प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को मदद ना करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार व प्रशासन के दावे हैं लो बिल्कुल हवा हवाई हैं. बाढ़ पीड़ितों किसी भी प्रकार मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि, सरकार बाढ़ से प्रभावित हर परिवार नकद 5 लाख रुपये समेत एक मकान दे. वहीं अंशुल यादव ने जिला प्रशासन पर गंभीर और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे गांव जो एसपी समर्थित हैं व पंचायत चुनाव में ग्रामीणों के एसपी को वोट करने के चलते प्रशासन उनकी मदद नहीं कर रहा है.
यह भी पढ़ें.
कांग्रेस का अकाउंट लॉक, Twitter ने abp न्यूज़ से कहा- नियमों का उल्लंघन करने पर हुई कार्रवाई