UP: 'नाकामी छुपाने के लिए सरकार उठाती है ऐसे मुद्दे', पाकिस्तान और बेशरम रंग विवाद के बीच बोले अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फिल्म पठान के एक गाने को लेकर हो रहे विवाद पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. फिल्म के दीपिका पादुकोण के कपड़े के रंग पर बीजेपी नेताओं ने आपत्ति जताई है.
![UP: 'नाकामी छुपाने के लिए सरकार उठाती है ऐसे मुद्दे', पाकिस्तान और बेशरम रंग विवाद के बीच बोले अखिलेश यादव etawah akhilesh yadav attacks on bjp on its protest against pak minister bilawal bhutto zardari UP: 'नाकामी छुपाने के लिए सरकार उठाती है ऐसे मुद्दे', पाकिस्तान और बेशरम रंग विवाद के बीच बोले अखिलेश यादव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/955cfd1207242c8ea7cbc6ad03dfea17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो (Bilawal Bhutto) ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को लेकर विवादित टिप्पणी की है जिसके बाद बीजेपी के बड़े नेता, मंत्री और समर्थक पाकिस्तान पर हमलावर हैं. बीजेपी देशभर में पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन भी कर रही है. वहीं अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस प्रदर्शन को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नाकामी छुपाने के लिए सरकार ऐसे मुद्दे ले आती है.
अखिलेश यादव ने शनिवार को इटावा में पत्रकारों से बातचीत में य़ह बात कही. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अखिलेश ने कहा, ' भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामी छिपाने के लिए पाकिस्तान और रंग के जैसे मुद्दे समय-समय पर लाती है.' उल्लेखनीय है कि यूपी में भी अलग-अलग जिलों में बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों ने पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में लखनऊ में भी प्रदर्शन हुआ और बिलावल भुट्टो के पुतले फूंके गए.
पठान के गाने पर विवाद पर भी बोले अखिलेश
उधर, अखिलेश के बयान का आखिरी हिस्सा फिल्म 'पठान' के एक गाने को लेकर हो रहे विरोध के संदर्भ में था. फिल्म के गाने में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने पर बीजेपी नेता और संत समाज विरोध जता रहा है और यहां तक कि गाने के उस हिस्से को हटाने की भी मांग की जा रही है. फिल्म के बायकॉट का मुद्दा भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. अखिलेश यादव ने सुबह भी अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें एक बच्चा भगवा रंग की जैकेट पहने हुए है. अखिलेश ने कैप्शन डाला था, 'दिल हमारा तो भई मोहब्बत से गुलज़ार है… हमको तो हर रंग में दिखता प्यार-ही-प्यार है.'
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)