UP Lok Sabha Elections 2024: इटावा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया का दो दिन पूर्व एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिसके बाद समाजवादी पार्टी ने भी इसकी निंदा की, अब बीजेपी नेता रामशंकर कठेरिया ने इस बयान पर सफाई पेश की है. 


बीजेपी प्रत्याशी डॉक्टर रामशंकर कठेरिया ने कहा कि हमने तो सिर्फ क्षेत्रीय भाषा का प्रयोग किया था. उसमें हमारी कोई ऐसी मनसा नहीं थी. क्योंकि सपा की चार बार उत्तर प्रदेश में सरकार रही है. उन्होंने कोई भी कार्य नहीं कराए, हमने कराए इस पर लेकर हम किसी निजी चैनल को बता रहे थे, उसका गलत मतलब निकल गया.


रामशंकर कठेरिया का बयान 


रामशंकर कठेरिया से भरथना में पत्रकारों ने एक सवाल किया था कि सांसद रहते आपने इटावा में रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं करवाए. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा था, वह थीं क्या, पति कहां चले गए थे. सीएम बने रहे, इटावा में क्यों रोजगार पैदा नहीं किया. शर्म भी नहीं आती है. तीन-तीन चार-चार बार सीएम रहे, रोजगार पैदा नहीं कर पाए. हमसे रोजगार पूछ रहे हैं. 


दरअसल रामशंकर कठेरिया ने अब सफाई पेश करते हुए कहा है कि उनका मतलब गलत नहीं था. कहने का मतलब कुछ और था लेकिन कुछ और समझा गया है. सैफई परिवार के लोग प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रहे, लेकिन उन्होंने इटावा में रोजगार उलब्ध नहीं कराए और हमसे रोजगार के बारे में सवाल कर रहे हैं.


 रामशंकर कठेरिया के बयान पर सपा का प्रहार 


रामशंकर कठेरिया के इस बयान के बाद सपा ने भी पलटार किया. सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ने रामशंकर कठेरिया के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि यह सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आायोग को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. डिंपल यादव ने इटावा में सभा को संबोधित करते हुए इटावा से बीजेपी प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया को घेरा था. रामशंकर कठेरिया  फिलहाल इटावा से सांसद हैं. ऐसे में डिंपल यादव ने कहा था कि बीजेपी सांसद ने इटावा में रोजगार उपलब्ध कराने में असमर्थ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024: सपा ने मिर्जापुर सीट पर प्रत्याशी बदलकर कर दिया बड़ा खेल, अनुप्रिया पटेल की बढ़ेगी टेंशन?