UP Politics: 'सपा की गुंडई की राह पर चल रही है बीजेपी', कांग्रेस नेता अनिल यादव का बड़ा आरोप
उत्तर प्रदेश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि बीजेपी भी समाजवादी पार्टी की गुंडई की राह पर चल रही है और जनता के मन में सरकार का डर बैठा हुआ है.
UP News: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress Committee) के प्रांतीय अध्यक्ष बनाए गए अनिल यादव (Anil Yadav) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार ने आम लोगों को डरा कर रखा हुआ है. इटावा में अनिल यादव ने कहा कि बीजेपी भी समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राह पर चल रही है पिछली सपा सरकार ने भी लोगों को डरा धमका कर रखा था और उसी का नतीजा है कि प्रदेश की जनता ने सपा की सरकार नहीं बनने दी. वहीं निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि हम ऐसे प्रत्याशियों को लड़ाएंगे जो चुनौती देने का काम करेंगे. इसके लिए हमारे संगठन का काम चल रहा है.
छोटे दल बीजेपी को फायदा पहुंचाते हैं - अनिल यादव
अनिल यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में छोटे-छोटे दल बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं. देश हित में बीजेपी को रोकने के लिए हम जिस हद तक जा सकते हैं उस हद तक जाएंगे. इटावा के महेवा ब्लाक के रहने वाले अनिल यादव आज ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए हैं. उन्होंने एबीपी गंगा से खास बात करते हुए कहा कि कि बीजेपी भी सपा की गुंडई की राह पर चल रही है. आज लोगों के मन में सरकार का इतना डर बैठा हुआ है कि आम जनमानस अपनी बात भी नहीं कह पा रहा है.
अपने चुनाव पर यह बोले अनिल यादव
प्रांतीय अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा, 'जो भरोसा सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका जी ने मुझ पर जताया है उस पर मैं पूरा उतरने की कोशिश करूंगा और हमारा पहला उद्देश्य होगा कि हम आम जनता के मन से उस डर और भय को निकालें जो डर और भय का माहौल वर्तमान सरकार ने लोगों के मन में पैदा किया है. पिछले 5 सालों में राहुल जी और प्रियंका जी ने हर उस समाज के लोगों की आवाज को उठाने का काम किया है जिनके खिलाफ अन्याय हुआ है उसी तरह मैं भी लोगों की आवाज को उठाने का काम करूंगा.'